Breaking News

अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा था 75 लाख का ये सवाल

अमिताभ बच्चन होस्टेड रियलिटी टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) सीजन 14 के मंगलवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट विक्रम खुराना हॉटसीट पर विराजमान हुए। विक्रम सोमवार के रोल ओवर कंटस्टेंट थे जो 6 सवालों का सही जवाब देकर 20 हजार रुपये जीत चुके थे। मंगलवार के खेल की शुरुआत हुई 7वें सवाल से जिसका सही जवाब देकर विक्रम 40 हजार रुपये जीत सकते थे।

दोस्त की मदद से जीते 25 लाख रुपये
विक्रम खुराना ने बड़ी खूबसूरती से इस खेल को आगे बढ़ाया और देखते ही देखते 12.50 लाख रुपये पड़ाव भी पार कर गए। इसके बाद आया 25 लाख रुपये का सवाल जिसका सही जवाब विक्रम खुराना को नहीं पता था। यहां पर विक्रम में अपने दोस्त की मदद की और वीडियो कॉल पर उनसे बात करके सही जवाब दिया। इसके बाद 50 लाख के सवाल का सही जवाब भी विक्रम ने आसानी से दे दिया।

See also  आदेश का उल्लंघन करते हुये बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाने वाले बुलेरो वाहन चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज, 4 डीजे बाक्स, एम्पलीफायर, जनरेटर एवं बुलेरो वाहन जप्त By manu Mishra 30,June 2022

75 लाख के लिए पूछा गया था ये सवाल
विक्रम खुराना को इसके बाद सामना करना था 75 लाख के सवाल का, लेकिन यहां तक पहुंचते-पहुंचते उनकी सभी लाइफलाइन्स खत्म हो चुकी थीं। विक्रम खुराना से 75 लाख रुपये के लिए पूछा गया सवाल था- लाहौर के लिए सबसे पहली सदा-ए-सरहद बस यात्रा के दौरान, श्री अटल बिहारी वाजपेयी किन ज्ञानपीठ विजेता की कविताएं लेकर गए थे?

क्या था 75 लाख के सवाल का जवाब?
ऑप्शन्स थे- A. अली सरदार जाफरी, B. फिराक गोरखपुरी, C. शहरयार, D. सुमित्रानंदन पंत। 75 लाख रुपये के इस सवाल को लेकर विक्रम खुराना श्योर नहीं थे लेकिन उन्हें बार-बार लग रहा था कि शायद सही जवाब फिराक गोरखपुरी है। श्योर नहीं होने के चलते उन्होंने गेम छोड़ दिया लेकिन जाते-जाते जब सही जवाब बताया गया तो वो था ऑप्शन ए, यानि अली सरदार जाफरी।

See also  धनुष और ऐश्वर्या ने टाला तलाक का फैसला रिश्ते को दे सकते हैं एक और मौका

 

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights