Breaking News

हॉलीवुड से उठा ली ‘भेड़िया’ की कहानी

हॉलीवुड से उठा ली 'भेड़िया' की कहानी
हॉलीवुड से उठा ली ‘भेड़िया’ की कहानी

वरुण धवन और कृति सैनन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। दर्शकों को फिर एक बार जबरदस्त VFX वाली फिल्म थिएटर्स में देखने को मिलेगी। अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है लेकिन कुछ लोग इसकी तुलना हॉलीवुड फिल्म Twilight के साथ भी कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है?

Must read 👉दिवाली से पहले फिर एक्टिव हुई ‘पर्दा गैंग’, अलर्ट रहें:325 बसें दौड़ रही भोपाल में, जेबकट-चाकूबाजी की घटनाएं भी बढ़ी

ढेरों अवॉर्ड जीत चुकी है Twilight सीरीज
ट्वाइलाइट हॉलीवुड की वो ब्लॉकबस्टर मूवी सीरीज है जिसने ढेरों अवॉर्ड जीत रखे हैं। इस फिल्म में एक लड़की को एक वैंपायर से प्यार हो जाता है। बाद में जब इस वैंपायर को यह पता चलता है कि लड़की को उससे ही खतरा है तो वह उसे खुद से दूर कर देता है। इसके बाद लड़की बेल्ला एक भेड़िया मानव से मिलती है जिससे उसे प्यार हो जाता है। कहानी इसी तरह आगे बढ़ती रहती है। फिल्म के कुल 5 पार्ट आए थे।

See also  आयोध्या में राम मंदिर निर्माण ने पकड़ी रफ्तार

Must read 👉सड़क किनारे खड़े 10 पहिया ट्रक के ब्रेक फेल:नाले में समाया; नगर निगम का काम करने आया था; क्रेन की मदद से निकाला

Twilight से मेल खा रही भेड़िया की थीम?
अब क्योंकि फिल्म ‘भेड़िया’ में वरुण धवन का लुक भी काफी एग्रेसिव रखा गया है और पोस्टर्स में भेड़िए दिखाए गए हैं तो लोग फिल्म की तुलना भेड़िया मानव वाली फिल्म ट्वाइलाइट के साथ कर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा सकती है क्योंकि अमर कौशिक और दिनेश विजान की जोड़ी पहले भी कई हिट हॉरर कॉमेडी फिल्में बना चुकी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights