
जबलपुर के बल्देवबाग के पास स्थित गौरव में नरसिंहपुर करेली के रहने वाले एक व्यापारी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस गौरव लॉज पहुंची, जहां दरवाजे को तोड़कर कमरे में पुलिस ने जाकर देखा तो व्यापारी की बाएं हाथ की नस कटी हुई थी।
जिसने देखा उसकी आंखें हुईं नम:बर्थडे मनाने के दौरान डूबे 5 दोस्त, साथ हुई अंत्येष्टि
लिस के अनुसार व्यापारी ने आत्महत्या की है। मौके से पुलिस को किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। व्यापारी करीब तीन महीने से गौरव लॉज के कमरे नंबर 104 में रुका हुआ था। वह मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे कमरे से बाहर निकला था और पानी लेकर वापस दरवाजा बंद कर लिया था।
संदेह होने पर पुलिस को दी गई सूचना
मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम निलेश जाट है। उसकी नरसिंहपुर में किराने की दुकान है। मृतक निलेश जाट हमेशा व्यापार के सिलसिले में जबलपुर आया करता था। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि मृतक निलेश कुछ दिनों से गौरव लॉज में रुका हुआ था। आज सुबह से जब अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो संदेह के आधार पर लॉज मालिक ने पुलिस को सूचना दी।
शव का आज होगा पोस्टमार्टम
कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक मृतक के बाएं हाथ की नस कटी है। वही अभी तक की जांच में किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मृतक निलेश जाट के मोबाइल से जानकारी निकाल कर परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर इस पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। वही आज व्यापारी के शव का पीएम किया जाएगा।





Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



