Breaking News

लॉज के कमरे में मिली व्यापारी की लाश:जबलपुर में नरसिंहपुर के किराना व्यापारी ने चाकू से नस काटकर की आत्महत्या

जबलपुर के बल्देवबाग के पास स्थित गौरव में नरसिंहपुर करेली के रहने वाले एक व्यापारी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस गौरव लॉज पहुंची, जहां दरवाजे को तोड़कर कमरे में पुलिस ने जाकर देखा तो व्यापारी की बाएं हाथ की नस कटी हुई थी।

जिसने देखा उसकी आंखें हुईं नम:बर्थडे मनाने के दौरान डूबे 5 दोस्त, साथ हुई अंत्येष्टि

लिस के अनुसार व्यापारी ने आत्महत्या की है। मौके से पुलिस को किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। व्यापारी करीब तीन महीने से गौरव लॉज के कमरे नंबर 104 में रुका हुआ था। वह मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे कमरे से बाहर निकला था और पानी लेकर वापस दरवाजा बंद कर लिया था।

See also  चांवल को अवैध रूप से बेचने हेतु कटनी जाते हुये आरोपी रंगे हाथों पकडा गया 120 बोरी चांवल वजनी 70 क्वींटल कीमती 1 लाख 40 हजार का मय 407 वाहन के जप्त

संदेह होने पर पुलिस को दी गई सूचना

मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम निलेश जाट है। उसकी नरसिंहपुर में किराने की दुकान है। मृतक निलेश जाट हमेशा व्यापार के सिलसिले में जबलपुर आया करता था। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि मृतक निलेश कुछ दिनों से गौरव लॉज में रुका हुआ था। आज सुबह से जब अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो संदेह के आधार पर लॉज मालिक ने पुलिस को सूचना दी।

शव का आज होगा पोस्टमार्टम

कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक मृतक के बाएं हाथ की नस कटी है। वही अभी तक की जांच में किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मृतक निलेश जाट के मोबाइल से जानकारी निकाल कर परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर इस पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। वही आज व्यापारी के शव का पीएम किया जाएगा।

मनु मिश्रा 2
See also  क्राइम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर पुलिस की कार्यवाही, क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये 2 सटोरिये गिरफ्तार, 1 की तलाश, नगदी 1 हजार 50 रूपये, 7 मोबाईल, लैपटाप, बिना नम्बर की एक्सिस जप्त
Author: मनु मिश्रा 2

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights