Breaking News

सड़क किनारे खड़े 10 पहिया ट्रक के ब्रेक फेल:नाले में समाया; नगर निगम का काम करने आया था; क्रेन की मदद से निकाला

सड़क किनारे खड़े 10 पहिया ट्रक के ब्रेक फेल:नाले में समाया;

जबलपुर के मदनमहल अंडर ब्रिज के पास बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, 10 पहिया ट्रक HR 55 X 4317 मदन महल अंडरब्रिज के नजदीक खड़ा था। इसके अंदर ड्राइवर भी मौजूद था। उसी दौरान खड़े ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में समा गया।

Must read 👉लॉज के कमरे में मिली व्यापारी की लाश:जबलपुर में नरसिंहपुर के किराना व्यापारी ने चाकू से नस काटकर की आत्महत्या

क्रेन से ट्रक को निकाला गया बाहर

ट्रक ड्राइवर कमल सिंह के मुताबिक 10 चक्का ट्रक में एचडीडी मशीन लोड थी। जिसे लेकर जबलपुर लाया गया था। मशीन के माध्यम से नगर निगम का काम किया जाना था। जिसके कारण ट्रक मदन महल लिंक रोड पर खड़ा हुआ था। लेकिन ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया। उसी दौरान ड्राइवर ने स्टेरिंग नाले की तरफ मोड़ दी। जिससे ट्रक नाली में समा गया और बड़ा हादसा होने से टल गया। जिसके बाद ट्रक को बाहर निकालने क्रेन को बुलाया गया। ट्रक में भारी मशीन होने के कारण काफी मशक्कत के बाद ट्रक को नाले से बाहर निकाला गया।

See also  पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नि ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या, आरोपी पति को पुलिस?

Must read 👉MP में 12 सौ के पार हुए डेंगू के मामले:भोपाल में सबसे ज्यादा केस, ग्वालियर, विदिशा में तेजी से बढ़ रहे मरीज

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights