Breaking News

डॉलर के मुकाबले फिर से बुरी तरह टूटा रुपया, पहली बार पहुंचा 83 के पार

डॉलर के मुकाबले फिर से बुरी तरह टूटा रुपया, पहली बार पहुंचा 83 के पारनई दिल्ली
घरेलू शेयर बाजार में आज फिर गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार खुलते रुपये में रिकॉर्ड गिरावट हुई है। डॉलर के मुकाबले पहली बार 83.08 स्तर पर रुपया पहुंच गया है। अमेरिकी डॉलर सूचकांक के 113 अंक से ऊपर चले जाने के बाद भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 83.08 स्तर के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक रुपपा पहले 82.9825 पर खुला, फिर 83.1212 पर पहुंचा और उसके बाद नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर 83.0925 पर पहुंच गया।

Must watch 👉19 साल के अब्दु का धड़का अपने से बड़ी निमृत के लिए दिल, कहा- लड़का जवान हो गया

See also  सरकार ने पेट्रोलियम कंपनियों के 22 हजार करोड़ की नुकसान की भरपाई

पीटीआई ने बताया कि रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे गिरकर 83.06 के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। बुधवार को भारतीय रुपया 83.02 प्रति डॉलर के अपने सबसे कमजोर स्तर पर बंद हुआ था।

Must watch 👉कलेक्टर ने प्रिंसिपल को हटाया, 5 टीचरों की वेतनवृद्धि रोकी:जबलपुर में गणित का सवाल हल नहीं कर पाए छात्र

सेंसेक्स लगभग 228 अंकों की गिरावट के साथ 58,877 अंकों पर है। वहीं निफ्टी 17500 अंकों के लेवल से नीचे चला गया है और 17434.90 अंकों पर कारोबार कर रहा है। 30 शयरों में से 26 शेयर रेड लाइट पर कारोबार कर रहे है। बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले दिनों कमजोर होते रुपये पर बयान दिया था, जिसकी विपक्ष ने आलोचना भी की थी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि ”रुपया गिर नहीं रहा है, बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है।”

See also  खाद्य पदार्थों में मिलावट में यूपी-झारखंड सबसे आगे

डॉलर गुरुवार को बाकी देशों के करेंसी पर भी हावी हुआ। गुरुवार को येन (जापान की करेंसी) 32 साल के नए निचले स्तर पर आ गया। जिसकी वजह से बाजारों को हाई अलर्ट पर रखा गया। नेशनल ऑस्ट्रेलिया बैंक (एनएबी) में एफएक्स स्ट्रैटेजी के प्रमुख रे एट्रिल ने रॉयटर्स को बताया, “आप अभी भी ये अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि अमेरिकी डॉलर कितना मजबूत होगा। मुझे अभी भी यकीन नहीं है कि मैंने इसे देखा है।”

 

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights