
बिग बॉस कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक को शो में काफी पसंद किया जाता है। शो में सभी उन्हें बहुत प्यार करते हैं। इतना ही नहीं शो के बाहर भी उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। कई सेलेब्स तो शो के बाहर से ही उन्हें खूब सपोर्ट कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से अब्दु, निमृत के साथ खूब फ्लर्ट कर रहे हैं और यही वजह है कि साजिद खान भी निमृत का नाम लेकर अब्दु को चिढ़ाते रहते हैं। वह यह भी कहते हैं कि अब्दु, निमृत से शादी करना चाहते हैं। अब अब्दु का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह शिव ठाकरे और एम सी स्टैन से निमृत के बारे में बात करते हैं।
शिव, अब्दु से पूछते हैं कि आपको निमृत के बारे में सोचते हुए पेट में तितलियां उड़ती हैं तो अब्दु हां कहते हैं। फिर अब्दु कहते हैं कि मैं निमृत-निमृत चिल्लाऊंगा कुर्ता फाड़के। फिर अब्दु कहते हैं कि लौंडा जवान हो गया।
Must watch 👉कपड़े की दुकान में लगी आग:जबलपुर में करमचंद चौक पर हादसा, लाखों का सामान खाक





Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



