Breaking News

दिवाली पर सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट

दिवाली पर सोने-चांदी

 नई दिल्ली
Gold Silver Price On Diwali 2022: दिवाली के शुभ मौके पर भारतीय सोना खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली सोने-चांदी (gold silver latest price) की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार सोने चांदी के रेट (Gold silver price today) घट रहे हैं।

देवताल तालाब में उतराता मिला मानव भ्रूण:मृत भ्रूण को देख पार्क में मचा हड़कंप; पुलिस ने पीएम के लिए भेजा

इस महीने सोने चांदी के रेट में गिरावट
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association-IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट का सोना इस महीने अक्टूबर के हाई 51,838 रुपये के मुकाबले 1,776 गिरकर 50,062 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, चांदी इस महीने के हाई 61034 रुपये के मुकाबले 5,479 रुपये टूटकर 55555 रुपये पर आ गई है।

See also  गुड न्यूज कल लॉन्च होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार:PMV इलेक्ट्रिक कल पेश करेगा EaS-E, इतनी लाख रुपए के आस पास हो सकती है कीमत

कैरेट वाइज गोल्ड का लेटेस्ट भाव
1. 24 कैरट सोने का लेटेस्ट भाव 50,062 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 24 कैरेट सोने का भाव 6 अक्टूबर को इस महीने के अब तक के सबसे हाई 51838 रुपये पर पहुंच गया था। अब यह 1,776 रुपये गिरकर 50062 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है।
2. 23 कैरेट सोना इस महीने के हाई से 1,768 रुपये तक सस्ता हुआ है। 8 अक्टूबर को इसकी कीमत 51630 रुपये पर पहुंच गई थी, अब यह 49862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

जरूर जाने यह त्यौहार रूप चौदस या नरक चौदस या नर्क चतुर्दशी या नर्का पूजा के नाम से क्यों प्रसिद्ध है
3. 22 कैरेट सोना के दाम 45,857 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह इस महीने के हाई 47484 रुपये प्रति दस ग्राम से 1,627 रुपये सस्ता होकर 45857 रुपये पर आ गया है।
4. 18 कैरेट सोने का लेटेस्ट रेट 37,547 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 6 अक्टूबर को 38879 रुपये के मुकाबले 1,332 रुपये सस्ता हुआ है।
5. 14 कैरेट का सोना 29,286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। 14 कैरेट सोने का भाव इस महीने के हाई 30325 रुपये से 1,039 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है।

मनु मिश्रा 2
See also  आयोध्या में राम मंदिर निर्माण ने पकड़ी रफ्तार
Author: मनु मिश्रा 2

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights