Breaking News

नगर निगम के बेड़े में शामिल हुआ हाईटेक अग्निशमन वाहन:कीमत 11 करोड़ रुपए

जबलपुर शहर की ऊंची इमारतों में लगी आग से निपटने के लिए नगर निगम जबलपुर ने हाईटेक अग्निशमन वाहन खरीदा है। इस वाहन की कीमत 11 करोड़ रुपए है। यह फायर वाहन इतना हाईटेक है कि महज 2 से 3 मिनट में ही ऑपरेट होने के लिए तैयार हो जाएगा और फिर बहुमंजिला इमारतों में लगी आग को आसानी से बुझा सकता है। इस हाईटेक अग्निशमन वाहन को ऑपरेट करने की ट्रेनिंग के लिए जर्मन से एक टीम भी आएगी। टीम जबलपुर नगर निगम फायर ब्रिगेड अमले को इस वाहन की विशेषता के बारे में जानकारी देगी। जबलपुर नगर निगम फायर ब्रिगेड के बेड़े में यह हाईटेक अग्निशमन वाहन शामिल हो गया है। जर्मन में बनाए गए इस वाहन की कीमत 11 करोड़ रुपए है। इसे टीटीएल (टर्न टेबिल लेडर) कहा जाता है। यह वाहन की मदद से 17 से 18 माले तक आसानी से पहुंच सकते हैं, बल्कि ऊंची बिल्डिंग में कोई व्यक्ति अगर फंस जाता है तो उसे भी रेस्क्यू कर बाहर निकालने में मददगार साबित होगा। "मेड इन जर्मन" टर्न टेबिल लेडर व्हीकल मध्यप्रदेश का पहला वाहन है, जो कि जबलपुर नगर निगम दमकल के बेड़े में शामिल हुआ है। यह वाहन अग्नि आपदाओं और आपात स्थितियों में 17 से 18 मंजिल की इमारत तक आसानी से पहुंच कर आग बुझाने में सक्षम है। इसके अलावा इस वाहन की गति भी इतनी है कि तेजी से मौके पर पहुंचकर अपना काम शुरू कर देगा। अग्निशमन हाईटेक वाहन शुक्रवार को जबलपुर पहुंचा जिसका कि नगर निगम के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। फायर अधीक्षक राजेंद्र पटेल के मुताबिक 3 से 4 दिन में जर्मन से एक टीम आएगी जो कि जबलपुर नगर निगम फायरकर्मियों को इस वाहन के ऑपरेट करने की ट्रेनिंग देगी। इसके अलावा दिल्ली और मुंबई से भी कुशल फायरकर्मी जबलपुर आएंगे और वाहन का डेमो कर फायरकर्मियों के साथ रहकर ना सिर्फ ट्रेनिंग देंगे बल्कि आपात स्थिति में किस तरह से काम करना है यह भी जानकारी फायरकर्मियों को देंगे।

जबलपुर शहर की ऊंची इमारतों में लगी आग से निपटने के लिए नगर निगम जबलपुर ने हाईटेक अग्निशमन वाहन खरीदा है। इस वाहन की कीमत 11 करोड़ रुपए है। यह फायर वाहन इतना हाईटेक है कि महज 2 से 3 मिनट में ही ऑपरेट होने के लिए तैयार हो जाएगा और फिर बहुमंजिला इमारतों में लगी आग को आसानी से बुझा सकता है। इस हाईटेक अग्निशमन वाहन को ऑपरेट करने की ट्रेनिंग के लिए जर्मन से एक टीम भी आएगी। टीम जबलपुर नगर निगम फायर ब्रिगेड अमले को इस वाहन की विशेषता के बारे में जानकारी देगी।

जबलपुर नगर निगम फायर ब्रिगेड के बेड़े में यह हाईटेक अग्निशमन वाहन शामिल हो गया है। जर्मन में बनाए गए इस वाहन की कीमत 11 करोड़ रुपए है। इसे टीटीएल (टर्न टेबिल लेडर) कहा जाता है। यह वाहन की मदद से 17 से 18 माले तक आसानी से पहुंच सकते हैं, बल्कि ऊंची बिल्डिंग में कोई व्यक्ति अगर फंस जाता है तो उसे भी रेस्क्यू कर बाहर निकालने में मददगार साबित होगा।

See also  72 घंटों में जुए के फडों पर छापा, 421 जुआरी गिरफ्तार, नगदी 3 लाख 68 हजार 440 रूपये जप्त

“मेड इन जर्मन” टर्न टेबिल लेडर व्हीकल मध्यप्रदेश का पहला वाहन है, जो कि जबलपुर नगर निगम दमकल के बेड़े में शामिल हुआ है। यह वाहन अग्नि आपदाओं और आपात स्थितियों में 17 से 18 मंजिल की इमारत तक आसानी से पहुंच कर आग बुझाने में सक्षम है। इसके अलावा इस वाहन की गति भी इतनी है कि तेजी से मौके पर पहुंचकर अपना काम शुरू कर देगा।

अग्निशमन हाईटेक वाहन शुक्रवार को जबलपुर पहुंचा जिसका कि नगर निगम के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। फायर अधीक्षक राजेंद्र पटेल के मुताबिक 3 से 4 दिन में जर्मन से एक टीम आएगी जो कि जबलपुर नगर निगम फायरकर्मियों को इस वाहन के ऑपरेट करने की ट्रेनिंग देगी। इसके अलावा दिल्ली और मुंबई से भी कुशल फायरकर्मी जबलपुर आएंगे और वाहन का डेमो कर फायरकर्मियों के साथ रहकर ना सिर्फ ट्रेनिंग देंगे बल्कि आपात स्थिति में किस तरह से काम करना है यह भी जानकारी फायरकर्मियों को देंगे।

मनु मिश्रा 2
See also  कुण्डम अंतर्गत 18 वर्षिय युवती की हुई अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा, आरोपी गिरफ्तार* शादी के लिये दबाव बनाने पर प्रेमी ने रस्सी से गला घोंट कर एवं पत्थर से हमला कर की थी हत्या*
Author: मनु मिश्रा 2

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights