
जबलपुर शहर की ऊंची इमारतों में लगी आग से निपटने के लिए नगर निगम जबलपुर ने हाईटेक अग्निशमन वाहन खरीदा है। इस वाहन की कीमत 11 करोड़ रुपए है। यह फायर वाहन इतना हाईटेक है कि महज 2 से 3 मिनट में ही ऑपरेट होने के लिए तैयार हो जाएगा और फिर बहुमंजिला इमारतों में लगी आग को आसानी से बुझा सकता है। इस हाईटेक अग्निशमन वाहन को ऑपरेट करने की ट्रेनिंग के लिए जर्मन से एक टीम भी आएगी। टीम जबलपुर नगर निगम फायर ब्रिगेड अमले को इस वाहन की विशेषता के बारे में जानकारी देगी।
जबलपुर नगर निगम फायर ब्रिगेड के बेड़े में यह हाईटेक अग्निशमन वाहन शामिल हो गया है। जर्मन में बनाए गए इस वाहन की कीमत 11 करोड़ रुपए है। इसे टीटीएल (टर्न टेबिल लेडर) कहा जाता है। यह वाहन की मदद से 17 से 18 माले तक आसानी से पहुंच सकते हैं, बल्कि ऊंची बिल्डिंग में कोई व्यक्ति अगर फंस जाता है तो उसे भी रेस्क्यू कर बाहर निकालने में मददगार साबित होगा।
“मेड इन जर्मन” टर्न टेबिल लेडर व्हीकल मध्यप्रदेश का पहला वाहन है, जो कि जबलपुर नगर निगम दमकल के बेड़े में शामिल हुआ है। यह वाहन अग्नि आपदाओं और आपात स्थितियों में 17 से 18 मंजिल की इमारत तक आसानी से पहुंच कर आग बुझाने में सक्षम है। इसके अलावा इस वाहन की गति भी इतनी है कि तेजी से मौके पर पहुंचकर अपना काम शुरू कर देगा।
अग्निशमन हाईटेक वाहन शुक्रवार को जबलपुर पहुंचा जिसका कि नगर निगम के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। फायर अधीक्षक राजेंद्र पटेल के मुताबिक 3 से 4 दिन में जर्मन से एक टीम आएगी जो कि जबलपुर नगर निगम फायरकर्मियों को इस वाहन के ऑपरेट करने की ट्रेनिंग देगी। इसके अलावा दिल्ली और मुंबई से भी कुशल फायरकर्मी जबलपुर आएंगे और वाहन का डेमो कर फायरकर्मियों के साथ रहकर ना सिर्फ ट्रेनिंग देंगे बल्कि आपात स्थिति में किस तरह से काम करना है यह भी जानकारी फायरकर्मियों को देंगे।





Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



