
पीपुल्स मॉल के पीछे बन रही निर्माणाधीन मल्टी में 13 साल की किशोरी के साथ परिचित ने रेप किया। आरोपी सेल्फी लेने के बहाने उसे मल्टी में ले गया था। मंगलवारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। उसकी अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Must watch 👉
पुलिस के मुताबिक, जहांगीराबाद निवासी 13 साल की किशोरी अपनी सौतली मां के साथ रहती है। वह पढ़ाई छोड़ चुकी है। उसने पुलिस को बताया कि टिमरनी, हरदा के रहने वाले युवक (रिश्ते में भाई लगता है) से उसकी दोस्ती है। दोनों के बीच फोन पर बात होती रहती है। 28 अक्टूबर को वह सीहोर अपनी बुआ के घर में थी। दोपहर में उसका फोन आया। उसने बताया कि वह भोपाल में बैंड बजाने आया है। उसे मिलने के लिए भोपाल बुलाया। किशोरी ने मना कर दिया। हालांकि बार-बार कहने के बाद वह मान गई। शाम 5 बजे भारत टॉकीज चौराहे के पास अपने बड़े दादा की बेटी के साथ पहुंची। तीनों ऑटो से पीपुल्स मॉल पहुंचे। मॉल में आधा घंटा बिताया। देर शाम वह उसे मॉल के पीछे सेल्फी लेने के बहाने निर्माणाधीन मल्टी में ले गया। पीड़िता की बहन को उसने कहा- तुम यहीं रुको हम सेल्फी लेकर आते हैं। करीब आधे घंटे बाद दोनों मल्टी के बाहर आए।
लड़की को गुमशुम देख परिजनों ने पूछी वजह
किशोरी भोपाल से लौटने के बाद गुमसुम रहने लगी। सौतेली मां ने इसकी वजह पूछी तो उसने आपबीती बताई। लड़की ने बताया कि आरोपी शादी करने का दबाव बना रहा है। 28 अक्टूबर को मिलने भोपाल बुलाया था। पीपुल्स मॉल के पीछे ले जाकर उसने गलत काम किया। मंगलवारा थाना प्रभारी संदीप पवार ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल सका कि मल्टी किसकी है।





Users Today : 3
Users This Month : 90
Total Users : 233048
Views Today : 3
Views This Month : 140
Total views : 54002



