Breaking News

थाना भेड़ाघाट अंतर्गत किसान से 3 लाख 2 हजार 890 रूपये छीनने वाले लुटेरे चंद घंटों में पकड़े गये By manu Mishra 8 जून 2022

 थाना भेड़ाघाट अंतर्गत किसान से 3 लाख 2 हजार 890 रूपये छीनने वाले लुटेरे चंद घंटों में पकड़े गये

By manu Mishra 8 जून 2022


सिकमी हेतु दिये हुये रूपये लौटाने वाले ने ही षणयंत्र रचकर दो दोस्तों से करवाई थी लूट

छीना हुआ बैग नगदी 3 लाख 2 हजार 890 रूपये सहित एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल एवं नकली आवाजी पिस्टल जप्त

गिरफ्ताार आरोपियों के नाम पता –

1-  शिवराज पिता भीकम पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम तेवर थाना भेडाघाट

2-  टेकचंद उर्फ टिक्कू पटेल पिता कृपा राम पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम तेवर थाना भेडाघाट

3-  सचिन पटेल पिता गंगाराम उर्फ अजय पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कुसली थाना बेलखेड़ा

 *जप्ती* – छीना हुआ बैग नगदी 3 लाख 2 हजार 890 रूपये सहित एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल एवं नकली आवाजी पिस्टल जप्त।

घटना का विवरण:–     थाना भेड़ाघाट में आज दिनांक 8-6-22 को प्रातः फूलसिंह पटैल उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया मेडिकल थाना भेड़ाघाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह किसानी करता है   वर्ष 2021 में ग्राम तेवर के भीकम पटैल की पौने 6 एकड़ जमीन 3 लाख 50 हजार रूपये में 3 वर्ष के लिये लिया था जिसकी लिखापढ़ी सरपंच पिपरिया के समक्ष कर उसने उसी समय 3 लाख रूपये दिनांक 26-5-21 को दे दिये थे 50 हजार रूपये बाद में देने की बात हुयी थी उसने सिकमी की खेती एक वर्ष किया दिनांक 3-1-22 को 50 हजार रूपये देने गया तो भीकम पटेल ने पैसा लेने से मना कर बोला अब खेती में ही करूंगा आप अपना पैसा वापस ले जाओ, उसके द्वारा तीन लाख में से शेष पैसा वापस की बात शिवराज पटैल से फोन पर चल रही थी । दिनांक 7-6-22 की सुवह लगभग 4-30 बजे उसने अपनी एवं राजेश पटैल और ललित पटैल की उड़द उसके टेक्टर में भरवाकर राजेश और ललित को जबलपुर मंडी बेचने हेतु भिजवाया तथा वह घर से अपनी मोटर सायकल से मंडी गया था जो उड़द खाली कराकर टेªक्टर को राजेश के साथ घर वापस भेज दिया था राजेश पटैल घर से अपनी मोटर सायकल से पुनः मंडी वापस आ गया था । हम तीनों ने उड़द बिक्री की रकम 82 हजार 892 रूपये प्राप्त किय था जो अपने बैंग में रखकर शिवराज पटैल से बात कर हम तीनों ग्राम तेवर पैसा लेने आये राजेश पटैल एवं ललित पटैल भीकम के घर के बाहर खड़े होकर नरेन्द्र से बात करने लगे वह अंदर जाकर शिवराज पटैल से अपनी खेती का पैसा 2 लाख 20 हजार रूपये प्राप्त कर अपनी मोटर सायकल चालू कर दोनों से बोला चलो और वह आगे बढ़ गया तेवर ब्रिज के नीचे से पिपरिया जाने वाले मोड़ पर पहुॅचा रात्रि लगभग 10-45 बजे एक मोटर सायकल में 2 लड़के आये और उसकी मोटर सायकल में पीछे से टक्कर मारा जिससे वह एंव टक्कर मारने वाले लोग गिर गये , वह सम्भलता तभी मेाटर सायकल के पीछे बैठा लड़का  उससे उसका बैग पकड़कर खींचने लगा उसने बैग नहीं छोड़ा तो कट्टा निकालकर उसके सीने में लगा कर बोला गोली मार दूंगा तब उसने घबराकर बैग छोड़ दिया तो दोनों लड़के  पैसेंा से भरा बैग लेकर अपनी मोटर सायकल से भेड़ाघाट तरफ भाग गये, उसके काले रंग के बैग में पंचायतराज दिशाभिमुखीकरण प्रशिक्षण वर्ष 2010 जनपद पंचायत जबलपुर लिखा है बैग में कुल 3 लाख 2 हजार 890 रूपये एवं उसकी भारतीय स्टेट बैंक की पास बुक, आधारकार्ड, मोटर सायकल का रजिस्टेªशन एवं ड्रायविंग लायसेंस रखा है बैग छुड़ाने वाला एक लड़के का रंग गोरा कद लम्बा जो हल्की दाढ़ी रखे हुये काली फुल वाह की टीशर्ट , काले रंग का पेंट पहने था तथा दूसरे लड़के का रंग गेहुंआ जो हल्की दाढ़ी रखे हुये सफेद रंग की टीशर्ट, नीला पेंट पहने था, डर के कारण तुरंत रिपोर्ट करने नहीं आया था। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

                   पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी करते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

               गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों से सघन पूछताछ की गयी, भागने के रास्तों के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, पूछताछ पर हुलिये के आधार पर पता चला कि तेवर निवासी टिक्कू उर्फ टेकचंद पटेल मोटर सायकिल में एक लडके को बैठाकर तेवर ब्रिज की ओर जाता दिखा था, यह जानकारी लगते ही तेवर निवासी टिक्कू उर्फ टेकचंद पटेल के घर दबिश दी गयी, टिक्कू उर्फ टेकचंद घर पर मौजूद मिला, साथ ही टिक्कू के घर पर एक लड़का और मिला जिसने पूछताछ पर अपना नाम सचिन पटेल बताया, जिसका हुलिया भी मिल रहा था।

               दोनों को अभिरक्षा में लेकर थाना भेडाघाट लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो तेवर निवासी टिक्कू पटेल  ने शिवराज के कहने पर पैसे छीनना स्वीकार करते हुये बताया कि गॉव का शिवराज पटेल उसका दोस्त है। शिवराज पटेल सिकमी हेतु दिये रूपये वापस देना नहीं चाहता था, शिवराज पटेल ने बताया था कि फूलसिंह उसके पास दो-ढाई लाख रूपये लेने आयेगा, कब आयेगा मै तुमको बताउंगा तुम उससे रूपये लेकर जाते समय सूनसान जगह तेवर ब्रिज के पास रूपये छीन लेना, छीने हुये रूपये आपस में बांट लेंगे।

                  दिनॉक 7-6-2022 की शाम को शिवराज पटेल ने उसे बताया कि मैने फूलसिंह को रात में पैसे देने हेतु बुलाया है यदि फूल सिंह के साथ कोई होगा तो मै उसे बातों में कुछ देर रोक लूंगा। शिवराज पटेल के कहने पर उसने अपने मौसी के लडके ग्राम कुसली निवासी सचिन पटेल को बुला लिया एवं सचिन को पूरी बात बताते हुये मोैसी के लडके सचिन के साथ फूलसिंह का पीछा करते हुये तेवर ब्रिज के पास सूनसान जगह पर नकली आवाजी पिस्टल अडाकर रूपयेा का बैग छीनकर सीधे अपने खेत पहुंचा एवं मोबाईल पर शिवराज पटेल को बताया कि काम हो गया है तो शिवराज पटेल भी उसके खेत आ गया जहॉ तीनों ने छीने हुये रूपये आपस में बांट लिये, शिवराज अपने घर चला गया वह भी मौसी के लडके सचिन को लेकर अपने घर आ कर सो गया था।

       शिवराज पटेल को भी अभिरक्षा में लेते हुये तीनों की निशादेही पर छीने हुये रूपये 3 लाख 2 हजार 890 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल एवं नकली आवाजी पिस्टल जप्त करते हुये तीनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 9-6-2022 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

*उल्लेखनीय भूमिका-* पतसाजी कर चंद घंटो में लुटेरों को अभिरक्षा मे लेते हुये छीनी हुई रकम एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल आदि बरामद करने में थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान के नेतृत्व में  सहायक उप निरीक्षक भानू सिंह, प्रधान आरक्षक दिनेश डेहरिया, आरक्षक जय शंकर चौहान,  सैनिक राजपाल की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=BAN-BB8copA?rel=0]

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

See also  MP में जून में कोरोना से 7 मौत:पिछले महीने 1878 लोग संक्रमित, इनमें 18-59 उम्र वाले 1500 से ज्यादा By manu Mishra shramveerbharat news 5july2022
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights