Breaking News

बीसीएलएल भोपाल को अर्बन मोबिलिटी अवॉर्ड:केरल के राज्यपाल देंगे सम्मान

बीसीएलएल भोपाल को अर्बन मोबिलिटी अवॉर्ड:केरल के राज्यपाल देंगे सम्मान भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) को अर्बन मोबिलिटी अवॉर्ड-2022 के लिए चुना गया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने इसे Category-6 City With Mest Innovative Financing Mechanism for Transport श्रेणी में चयनित किया है। बीसीएलएल नगर पालिक निगम भोपाल अधीनस्थ एवं कम्पनी एक्ट के तहत पंजीकृत सार्वजनिक लोक परिवहन कम्पनी है। केरल के कोच्ची शहर के होटल ग्रैंड हयात में आज केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं आवासीय एवं शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर ये अवॉर्ड प्रदान करेंगे। बीसीएलएल की ओर से अवॉर्ड निगम आयुक्त केवीएस चौधरी, एमआईसी सदस्य मनोज राठौर और अपर आयुक्त चंद्र प्रताप गोहल लेंगे। बीसीएलएल द्वारा Innovative Financing Mechanism for Transport के तहत निश्चित आय प्राप्ति के लिए नवाचार मूलक विचार एवं राजस्व प्राप्ति को सुनिश्चित करने के लिए लागू किए गए मॉडल के फलस्वरूप इस अवॉर्ड के लिए बीसीएलएल को चयनित किय गया है, जो कि संभवतः देश का अपने आप में पहला उदाहरण है। अगस्त-2021 से बीसीएलएल द्वारा निजी जनभागीदारी अधारित नवाचार मूलक विचारों को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्र शासन की अमृत योजनार्न्तगत 150 डीजल बसों का ग्रॉस कॉस्ट मॉडल के तहत बस संचालन प्रारंभ किया गया। बस संचालन अंतर्गत राजस्व प्राप्ति के लिए निविदा जारी कर अलग से एजेंसी का चयन किया गया था। बीसीएलएल द्वारा लागू किए गए उक्त मॉडल को ना केवल मध्यप्रदेश, बल्कि केन्द्र सरकार द्वारा सराहा गया, जिसके फलस्वरूप इस अवॉर्ड के लिए बीसीएलएल को चयनित किया गया है। इससे पूरा मध्यप्रदेश गौरवांवित हुआ है। देश के ऐसे शहर जहां पर सिटी बसों का संचालन हो रहा है, के लिए भी गर्व का विषय है। वर्तमान में भोपाल शहरवासियों को शासन द्वारा अनुमोदित विभिन्न 20 मार्गों पर 352 बसों के माध्यम से लोक परिवहन सेवा प्राप्त हो रही है, जिसमें प्रतिदिन लगभग 1.50 लाख से अधिक यात्रीगण लाभांवित हो रहे हैं।

बीसीएलएल भोपाल को अर्बन मोबिलिटी अवॉर्ड:केरल के राज्यपाल देंगे सम्मान

भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) को अर्बन मोबिलिटी अवॉर्ड-2022 के लिए चुना गया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने इसे Category-6 City With Mest Innovative Financing Mechanism for Transport श्रेणी में चयनित किया है। बीसीएलएल नगर पालिक निगम भोपाल अधीनस्थ एवं कम्पनी एक्ट के तहत पंजीकृत सार्वजनिक लोक परिवहन कम्पनी है।

केरल के कोच्ची शहर के होटल ग्रैंड हयात में आज केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं आवासीय एवं शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर ये अवॉर्ड प्रदान करेंगे। बीसीएलएल की ओर से अवॉर्ड निगम आयुक्त केवीएस चौधरी, एमआईसी सदस्य मनोज राठौर और अपर आयुक्त चंद्र प्रताप गोहल लेंगे।

See also  भोपाल की खराब सड़कों की रिपेयरिंग:PWD ने 18 सड़कों की सुध ली; कोलार-हमीदिया रोड पर ज्यादा फोकस

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म

बीसीएलएल द्वारा Innovative Financing Mechanism for Transport के तहत निश्चित आय प्राप्ति के लिए नवाचार मूलक विचार एवं राजस्व प्राप्ति को सुनिश्चित करने के लिए लागू किए गए मॉडल के फलस्वरूप इस अवॉर्ड के लिए बीसीएलएल को चयनित किय गया है, जो कि संभवतः देश का अपने आप में पहला उदाहरण है।

‘फ्लावर नहीं फायर है,’ दक्षिण अफ्रीका को हराकर बाहर करने वाली नीदरलैंड के लिए बोले फैन्स

अगस्त-2021 से बीसीएलएल द्वारा निजी जनभागीदारी अधारित नवाचार मूलक विचारों को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्र शासन की अमृत योजनार्न्तगत 150 डीजल बसों का ग्रॉस कॉस्ट मॉडल के तहत बस संचालन प्रारंभ किया गया। बस संचालन अंतर्गत राजस्व प्राप्ति के लिए निविदा जारी कर अलग से एजेंसी का चयन किया गया था।

See also  पीपुल्स मॉल के पीछे मल्टी में किशोरी से रेप:सेल्फी लेने के बहाने निर्माणधीन मल्टी में ले गया, धमकाया

बीसीएलएल द्वारा लागू किए गए उक्त मॉडल को ना केवल मध्यप्रदेश, बल्कि केन्द्र सरकार द्वारा सराहा गया, जिसके फलस्वरूप इस अवॉर्ड के लिए बीसीएलएल को चयनित किया गया है। इससे पूरा मध्यप्रदेश गौरवांवित हुआ है। देश के ऐसे शहर जहां पर सिटी बसों का संचालन हो रहा है, के लिए भी गर्व का विषय है।

वर्तमान में भोपाल शहरवासियों को शासन द्वारा अनुमोदित विभिन्न 20 मार्गों पर 352 बसों के माध्यम से लोक परिवहन सेवा प्राप्त हो रही है, जिसमें प्रतिदिन लगभग 1.50 लाख से अधिक यात्रीगण लाभांवित हो रहे हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights