
निर्देशों के परिपालन में दिनॉक 8-10-2022 से दिनॉक 6-11-2022 तक जबलपुर पुलिस की नशे के कारोबारियों पर दबिश, अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 1223 आरोपियों को पकड़ा गया
पकडे गये आरोपियों से 26 किलो 620 ग्राम गांजा, 5 हजार 664 लीटर अंग्रेजी/देशी एवं कच्ची शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त 2 चार पहिया वाहन एवं 4 दुपहिया वाहन किये गये जप्त*
अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश देते हुये शराब बनाने हेतु तैयार किया हुआ लगभग 26 हजार लीटर लाहन एवं भट्टियों को किया गया नष्ट
09 आरोपियों से 1549 नशीले इंजैक्शन एवं नगद 11 हजार 200 रूपये, 3 दुपहिया वाहन किये गये जप्त
शराब पीेकर वाहन चालने वाले 160 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी 185 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही करते हुये वाहनों को किया गया जप्त*
मान्नीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनॉक 8-10-22 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा नशे के कारोबारियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये मुख्य रूप से अवैध शराब बेचने वालों, भंडारण, परिवहन तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही स्कूल-कॉलेज़ों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह को ’क्रश’ करने के निर्देश दिए गये हैं।
मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ/अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में दिनॉक 8-10-22 से दिनॉक 6-11-2022 तक शहर एवं देहात थाना प्रभारियों के द्वारा नशे के कारोबारियों पर दबिश देते हुये अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 1223 आरोपियों को गिरफ्तार कर पकडे गये आरोपियों से 26 किलो 620 ग्राम गांजा, 5 हजार 664 लीटर अंग्रेजी/देशी एवं कच्ची शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त 2 चार पहिया वाहन एवं 4 दुपहिया वाहन जप्त करते हुये अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश देते हुये शराब बनाने हेतु तैयार किया हुआ लगभग 26 हजार लीटर लाहन एवं भट्टियों को नष्ट किया गया।
इसी प्रकार नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 9 आरोपियों से 1549 नशीले इंजैक्शन एवं नगद 11 हजार 200 रूपये, 3 दुपहिया वाहन जप्त किये गये, साथ ही 2 कैफे में दबिश देकर हुक्का, तम्बाकू फलेवर आदि जप्त करते हुये कैफे संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
इसी प्रकार शराब पीेकर वाहन चालने वाले 160 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी 185 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही करते हुये वाहनों को किया गया जप्त तथा सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से मादक पदार्थ का नशा करने वाले तथा शराब पीने/पिलाने वाले 2924 स्थानोें पर अचानक दबिश देते हुये चैकिंग की गयी।
इसके साथ ही जनजागरूता हेतु बैनर पोस्टर लगाये एवं पम्पलेट्स बांटे गये तथा सार्वजनिक स्थान, स्कूल कालेज कालोनी, मोहल्ला, देहात क्षेत्र में गॉवों में जनसंवाद कर नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुये नशा मुक्ति को लेकर जागरूक किया गया।





Users Today : 3
Users This Month : 90
Total Users : 233048
Views Today : 3
Views This Month : 140
Total views : 54002



