
पोती को गोद में लेकर झूला गोल घुमा रहा था किसान कि फंदा गले में फंस गया, मौत
एक किसान अपनी पोती को गोदी में लेकर झूले में बैठा। फिर उसे गोल-गोल झूला झुलाने लगा। इसी दौरान झूला रिवर्स हुआ और किसान के गले में फंदा कसा गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद पोती दादा की गोद से उतरकर बाहर खेलने लगी। दो घंटे बाद घरवाले लौटे तब घटना का पता चला। गांधीनगर पुलिस के अनुसार घटना रविवार शाम 5.30 बजे की है। ओमप्रकाश पिता सालिग्राम पटेल (48) निवासी सिंहासा के दो बेटे हैं। पूरा परिवार खेत पर गया था।
उस सड़क की कहानी, जिस पर गडकरी ने माफी मांगी:डेढ़ साल में पूरा होना था काम, 7 साल बाद भी अधूरा
तीन साल की पोती और बुजुर्ग पिता की देखभाल के लिए वे घर पर ही रुक गए थे। इसी बीच वे पोती को गोदी में बैठाकर गोल-गोल झूला झूलने लगे। झूला रिवर्स हुआ तो वे संभल नहीं पाए और उन्हें चक्कर आ गए। उनकी गर्दन रस्सियों में फंस गई। कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। गोद में बैठी पोती को कुछ समझ नहीं आया। वह कुछ देर बाद खेलने बाहर चली गई। ओमप्रकाश के बीमार पिता भी अपने कमरे में थे। पड़ोसी श्याम पटेल के अनुसार शाम 7 बजे करीबन परिजन खेत से लौटे। वे उन्हें कार में लेकर तुरंत अस्पताल भागे, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
‘लगान’ की टीम में असिस्टेंट थीं किरण राव, 10 हजार कमाने वाली लड़की कैसे बनी ‘दंगल’ की प्रोड्यूसर





Users Today : 3
Users This Month : 90
Total Users : 233048
Views Today : 3
Views This Month : 140
Total views : 54002



