Breaking News

आ रहा एक धांसू IPO, कंपनी का गौतम अडानी से है कनेक्शन

आ रहा एक धांसू IPO, कंपनी का गौतम अडानी से है कनेक्शन

आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (Inox Green Energy IPO GMP) का इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) 11 नवंबर 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपrन हो रहा है। आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी आईपीओ 11 नवंबर 2022 को निवेश के लिए खुल रहा है और यह 15 नवंबर 2022 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 61-65 रुपये में तय किया गया।

740 करोड़ जुटाने का है टारगेट
अल्टरनेटिव एनर्जी कंपनी अपने IPO के जरिए ₹740 करोड़ जुटाने की तैयारी में है। इसमें ₹370 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि बाकी ₹370 करोड़ के OFS जारी किए जाएंगे। इसमें प्रत्येक का फेस वैल्यू 10 रुपये है। आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा।

क्या है ग्रे मार्केट में भाव?
इस बीच, सब्सक्रिप्शन खुलने की तारीख से पहले आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड आईपीओ पर ग्रे मार्केट में तेजी आई है। मार्केट ऑब्जर्वर के मुताबिक, आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹12 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट उम्मीद कर रहा है कि आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी आईपीओ लिस्टिंग लगभग ₹77 (₹65 + ₹12) होगी, जो आईनॉक्स से 18.50 प्रतिशत अधिक है।

गौतम अडानी से है कनेक्शन
बता दें कि आइनॉक्स विंड की सब्सिडियरी कंपनी Green Energy Services की गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में कारोबार है। बता दें कि Inox जीएफएल समूह की कंपनियों का हिस्सा है। आईनॉक्स विंड की वर्तमान में आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज में 93.84 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हाल ही में Inox ग्रीन एनर्जी सर्विसेज ने तीन स्पेशल यूनिट्स (SPV) में अपनी समूची इक्विटी हिस्सेदारी गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी को बेच दी है।

आ रहा एक धांसू IPO, कंपनी का गौतम अडानी से है कनेक्शन

आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (Inox Green Energy IPO GMP) का इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) 11 नवंबर 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपrन हो रहा है। आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी आईपीओ 11 नवंबर 2022 को निवेश के लिए खुल रहा है और यह 15 नवंबर 2022 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 61-65 रुपये में तय किया गया।

740 करोड़ जुटाने का है टारगेट
अल्टरनेटिव एनर्जी कंपनी अपने IPO के जरिए ₹740 करोड़ जुटाने की तैयारी में है। इसमें ₹370 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि बाकी ₹370 करोड़ के OFS जारी किए जाएंगे। इसमें प्रत्येक का फेस वैल्यू 10 रुपये है। आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा।

See also  मस्क नीलाम करेंगे ट्विटर हेडक्वार्टर के 265 आइटम:ज्यादातर के दाम 25 या 50 डॉल

क्या है ग्रे मार्केट में भाव?
इस बीच, सब्सक्रिप्शन खुलने की तारीख से पहले आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड आईपीओ पर ग्रे मार्केट में तेजी आई है। मार्केट ऑब्जर्वर के मुताबिक, आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹12 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट उम्मीद कर रहा है कि आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी आईपीओ लिस्टिंग लगभग ₹77 (₹65 + ₹12) होगी, जो आईनॉक्स से 18.50 प्रतिशत अधिक है।

गौतम अडानी से है कनेक्शन
बता दें कि आइनॉक्स विंड की सब्सिडियरी कंपनी Green Energy Services की गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में कारोबार है। बता दें कि Inox जीएफएल समूह की कंपनियों का हिस्सा है। आईनॉक्स विंड की वर्तमान में आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज में 93.84 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हाल ही में Inox ग्रीन एनर्जी सर्विसेज ने तीन स्पेशल यूनिट्स (SPV) में अपनी समूची इक्विटी हिस्सेदारी गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी को बेच दी है।

मनु मिश्रा 2
See also  303.80 से 139.20 रुपये पर आ गया यह शेयर
Author: मनु मिश्रा 2

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights