
रिसोर्ट में रजाई में मिली लड़की की लाश:जबलपुर में कलाई-गला कटा मिला, दो दिन से लड़के के साथ ठहरी थी
जबलपुर के मेखला रिसोर्ट में मंगलवार को एक युवती का शव रजाई में लिपटा मिला था। मृतका की पहचान शिल्पा झारिया निवासी भोखा देवरी गांव के रूप में हुई है। युवती का गला और कलाई कटी हुई मिली थी। जिसके बाद पुलिस को शक है कि युवती की हत्या की गई है।
21 वर्षीय यह युवती दो दिन पहले ही एक युवक के साथ यहां आई थी। कमरा लेने के लिए युवती ने अपनी जो आईडी जमा कराई थी, वो भी फर्जी निकली है। फिलहाल पुलिस होटल में लगे CCTV कैमरों की फुटेज लेकर मृतका के साथ आए युवक को तलाश रही है। गुजरात के रहने वाले इस युवक की लास्ट लोकेशन देवास में मिली है।
ब्यूटी पार्लर में काम करती थी शिल्पा
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि मृतक शिल्पा पिछले तीन साल से जबलपुर के गोरखपुर इलाके में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। वहीं उसके परिजनों का कहना है कि वह ब्यूटी पार्लर में काम करके अपना खर्चा उठाती थी। वह बहुत कम गांव आती थी। दिवाली पर वह गांव आई हुई थी।
जबलपुर के तिलवारा थाना प्रभारी लक्ष्मण झरिया ने बताया कि युवती ने रिसोर्ट में ठहरने के लिए जो आधार कार्ड (आईडी) जमा करवाया था, वह फर्जी निकला है। आईडी कार्ड में ओमती गांव का पता दर्ज था। जांच के दौरान वहां एक खंडहर मकान मिला है। होटल प्रबंधन ने जिस लड़के का आईडी हमें दिया है, उसमें गुजरात का पता लिखा हुआ है।
ऐसा है पूरा घटनाक्रम…
होटल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, शिल्पा 6 नवंबर (रविवार) को एक युवक के साथ रिसोर्ट पहुंची थी। उन्होंने बताया था कि वे गुजरात के रहने वाले हैं और कुछ काम से जबलपुर आए हैं। युवती ने चेक इन के लिए रिसोर्ट स्टाफ को आधार कार्ड दिया था और अपना नाम राखी मिश्रा बताया था। लड़के ने भी अभिजीत पाटीदार नाम बताते हुए आईडी दी थी। युवक द्वारा रिसोर्ट काउंटर पर 1500 रुपए जमा करवाने के बाद उन्हें कमरा नंबर-5 दिया गया था।
शाम को दोनों साथ घूमने निकले, रात में युवक अकेला लौटा
स्टाफ ने बताया कि रविवार शाम को दोनों साथ घूमने निकले थे। रिसोर्ट से बाहर लगे सीसीटीवी में वे साथ जाते भी नजर आए। हालांकि रात में लड़का अकेले ही रिसोर्ट लौटा। सोमवार (7 नवंबर) को अभिजीत ने रिसोर्ट में ही खाना खाया और फिर दोपहर में बाहर निकल गया। शाम 4 बजे वह लड़की के साथ लौटा और रूम में चला गया। करीब ढाई घंटे बाद शाम 6.30 बजे युवक रिसोर्ट से निकला और वापस नहीं लौटा।
मंगलवार दोपहर तक रूम नहीं खुला तो हुआ शक
स्टाफ को लड़की के कमरे में होने की बात पता थी। सोमवार शाम से मंगलवार दोपहर तक गेट नहीं खुला और न ही कोई ऑर्डर हुआ। लड़का भी नहीं लौता तो स्टाफ को शंका हुई। उन्होंने गेट खटखटाया। कोई आवाज नहीं आने पर मैनेजर को सूचना दी। इसके बाद मास्टर चाबी से गेट को खोला गया। भीतर बेड पर लड़की खून से सनी रजाई में लिपटी मिली।
रूम में शराब की दो बोतल मिली
कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को कमरे से दो शराब की बोतल मिलीं। इनमें एक बोतल खाली, जबकि दूसरी आधी भरी हुई थी। दो ब्लेड भी पलंग के नजदीक पड़ी मिली। आशंका है कि इसी ब्लेड से युवती की कलाई और गला काटा गया था।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



