Breaking News

थाना रांझी एवं खमरिया में पकड़े गये शातिर वाहन चोर, चुराये हुये 17 दुपहिया वाहन कीमती 10 लाख रूपये के जप्त

*थाना रांझी एवं खमरिया में पकड़े गये शातिर वाहन चोर, चुराये हुये 17 दुपहिया वाहन कीमती 10 लाख रूपये के जप्त* *अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी:-* थाना रांझी 856/21, 802/21, 635/21, 794/21 धारा 379,411,34 भा.द.वि. एवं 896/21, 907/21 धारा 379 भा.द.वि. थाना खमरिया 257/22 धारा 379 भा.द.वि. लार्डगंज 470/22 धारा 379 भा.द.वि. घमापुर 487/22 धारा 379,411 भा.द.वि. मदनमहल 372/22 379 भा.द.वि. *थाना रांझी में पकड़े गये वाहन चोरों के नाम पता:-* 01 अर्जुन उर्फ अंकित राजपूत पिता शिव प्रताप सिंह राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी रावण पार्क के पास गोस्वामी बिल्डिंग रांझी थाना रांझी जबलपुर 02 श्रीकांत उपाध्याय पिता निधीश उपाध्याय उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पटना थाना कटंगी जिला जबलपुर 03 कृष्णपाल सिंह उर्फ भूरा पिता भोपाल सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पोडी राजघाट कटंगी थाना कटंगी जिला 04 शुभांशु वंशकार पिता शंकर लाल वंशकार उम्र 21 वर्ष निवासी यज्ञ शाला के पास मरघटाई रोड बडा पत्थर रांझी *चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी का नाम पता :-* 05 दीपू उर्फ दिलीप जैन पिता विजय चंद जैन उम्र 54 वर्ष निवासी म.नं. 226 मेन रोड कटंगी थाना कटंगी 06 अफसर मंसूरी पिता गरीमुल्ला मंसूरी उम्र 27 वर्ष निवासी मदार चौक पंचमपुरा कटंगी थाना कटंगी 07 मुख्त्यार मंसूरी पिता गरीबुल्ला मंसूरी उम्र 40 वर्ष निवासी मदार चौक पंचमपुरा कटंगी थाना कटंगी *थाना खमरिया में पकड़े गये वाहन चोर का नाम पता -* अज्जू उर्फ विशाल पटेल पिता बिहारी लाल पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी तुलसी नगर रांझी *जप्ती-* थाना रांझी में चुराये हुये 10 दुपहिया वाहन एवं थाना खमरिया में चुराये हुये 7 दुपहिया वाहन जप्त *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खांडेल, अतिरिक्त अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना रांझी की संयुक्त टीम द्वारा 4 शातिर वाहन चोरों एवं चोरी के वाहन खरीदने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुई 10 दुपहिया वाहन तथा थाना प्रभारी खमरिया के नेतृत्व में 1 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर 7 दुपहिया वाहन इस प्रकार थाना रांझी एवं खमरिया में चुराये हुये कुल 17 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 10 लाख रूपये के जप्त किये गये है। क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अर्जुन सिंह उर्फ अंकित राजपूत जो कि पूर्व मे वाहन चोरी की घटना मे पकड़ जा चुका है रांझी बड़ा पत्थर मे खडा है जो सम्भवतः वाहन चोरी करने की फिराक मे है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना रांझी की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के युवक को पकड़ा जिसने पूछताछ पर अपना नाम अर्जुन उर्फ अंकित राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी रावण पार्क के पास गोस्वामी बिल्डिंग थाना रांझी बताया, जिसे थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर अर्जुन उर्फ अंकित राजपूत ने अपने साथी श्रीकांत उपाध्याय कृष्णपाल सिंह उर्फ भूरा एवं शुभांशु वंशकार के साथ मिलकर थाना रांझी, खमरिया, लार्डगंज, घमापुर, मदनमहल क्षेत्र से वाहन चोरी करना तथा चुराये हुये वाहनों को कटंगी मे दीपू जैन, अफसर मंूसरी एवं मुख्तयार मंसूरी को बेचना बताया। आरोपी श्रीकांत उपाध्याय कृष्णपाल सिंह उर्फ भूरा एवं शुभांशु वंशकार तथा दीपू जैन, अफसर मंसूरी एवं मुख्तयार मंसूरी को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियों की निशादेही पर थाना रांझी से चुराई हुई टीव्हीएस स्टार सिटी मोटर सायकिल क्रूमंाक एमपी 20 एनजे 8414, पैशन प्रेा क्रमंाक एमपी 20 एनटी 5142, एक्टीवा क्रमंाक एमपी 20 एसएम 6748 एवं एक्टीवा क्रमंाक एमपी 20 एसआर 7731 तथा एक्सिस क्रमंाक एमपी 20 एसजे 9012, हॉण्डा शाईन क्रमंाक एमपी 18 एमजी 1136 तथा थाना खमरिया से चुराई हुई हाण्डा शाईन क्रमंाक एमपी एनडी 4230 , थाना लार्डगंज से चुराई हुई रॉयल इनफील्ड क्रमंाक एमपी 20 एनएल 6444, एवं घमापुर से चुराई हुई हीरो डीलक्स मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एनजी 5812 तथा मदनमहल से चुराई हुई रॉयल इनफील्ड इस प्रकार कुल 10 दुपहिया वाहन जप्त करते हुये सभी आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इसी प्रकार दिनॉक 10-10-22 को दौरान पैट्रोलिंग के खमरिया पुलिस को खमरिया बाजार में एक युवक संदिग्ध हालत में मोटर सायकिल लिये खडा दिखा, जिससे नाम पता पूछा तो अपना नाम अज्जू उर्फ विशाल पटेल पिता बिहारी लाल पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी तुलसी नगर रांझी बताया जिससे ली हुई मोटर सायकिल के कांगजात के सम्बंध में पूछताछ की तो कोई दस्तावेज पास में न होना बताया, जिसे थाने लाकर सघन पूछताछ की तो उक्त मोटर सायकिल कुछ दिन पूर्व खमरिया फैक्ट्री के सामने से चोरी करना बताया, और वाहनों के सम्बंध में पूछताछ करने पर माह अगस्त 2022 मे कृषि उपज मण्डी के पास से एक शाईन मोटर सायकिल एमपी 20 एनएक्स 2809 करना किंतु लोगों द्वारा देख लेने पर एचबी कालेज के पास विजय नगर में छोड कर भाग जाना बताया इसके साथ ही कुछ दिन पूर्व खमरिया फैक्ट्री के पास से एक मोटर सायकिल हीरो हॉण्डा पैशन चोरी किया था जिसका पैट्रोल खत्म होने पर काली मदिर के पास खमरिया स्टेट में छोड दिया था । आरोपी के कब्जे एवं निशादेही पर चुराई हुई 7 मोटर सायकिल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी। *उल्लेखनीय भूमिका -* शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गये वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू , थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे थाना रांझी के उप निरीक्षक महिमा रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, लेखमणि मरकाम, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण प्रदीप तिवारी, मानस उपाध्याय, रामसहाय कुशवाहा, आरक्षक साकेत, अनूप सिंह तथा थाना खमरिया के उप निरीक्षक भगत सिंह, प्रधान आरक्षक अम्बिका पाण्डे, आरक्षक लतीस पन्द्रे, गौरव एवं आकाश की सराहनीय भूमिका रही।

थाना रांझी एवं खमरिया में पकड़े गये शातिर वाहन चोर, चुराये हुये 17 दुपहिया वाहन कीमती 10 लाख रूपये के जप्त

*थाना रांझी एवं खमरिया में पकड़े गये शातिर वाहन चोर, चुराये हुये 17 दुपहिया वाहन कीमती 10 लाख रूपये के जप्त* *अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी:-* थाना रांझी 856/21, 802/21, 635/21, 794/21 धारा 379,411,34 भा.द.वि. एवं 896/21, 907/21 धारा 379 भा.द.वि. थाना खमरिया 257/22 धारा 379 भा.द.वि. लार्डगंज 470/22 धारा 379 भा.द.वि. घमापुर 487/22 धारा 379,411 भा.द.वि. मदनमहल 372/22 379 भा.द.वि. *थाना रांझी में पकड़े गये वाहन चोरों के नाम पता:-* 01 अर्जुन उर्फ अंकित राजपूत पिता शिव प्रताप सिंह राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी रावण पार्क के पास गोस्वामी बिल्डिंग रांझी थाना रांझी जबलपुर 02 श्रीकांत उपाध्याय पिता निधीश उपाध्याय उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पटना थाना कटंगी जिला जबलपुर 03 कृष्णपाल सिंह उर्फ भूरा पिता भोपाल सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पोडी राजघाट कटंगी थाना कटंगी जिला 04 शुभांशु वंशकार पिता शंकर लाल वंशकार उम्र 21 वर्ष निवासी यज्ञ शाला के पास मरघटाई रोड बडा पत्थर रांझी *चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी का नाम पता :-* 05 दीपू उर्फ दिलीप जैन पिता विजय चंद जैन उम्र 54 वर्ष निवासी म.नं. 226 मेन रोड कटंगी थाना कटंगी 06 अफसर मंसूरी पिता गरीमुल्ला मंसूरी उम्र 27 वर्ष निवासी मदार चौक पंचमपुरा कटंगी थाना कटंगी 07 मुख्त्यार मंसूरी पिता गरीबुल्ला मंसूरी उम्र 40 वर्ष निवासी मदार चौक पंचमपुरा कटंगी थाना कटंगी *थाना खमरिया में पकड़े गये वाहन चोर का नाम पता -* अज्जू उर्फ विशाल पटेल पिता बिहारी लाल पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी तुलसी नगर रांझी *जप्ती-* थाना रांझी में चुराये हुये 10 दुपहिया वाहन एवं थाना खमरिया में चुराये हुये 7 दुपहिया वाहन जप्त *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खांडेल, अतिरिक्त अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना रांझी की संयुक्त टीम द्वारा 4 शातिर वाहन चोरों एवं चोरी के वाहन खरीदने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुई 10 दुपहिया वाहन तथा थाना प्रभारी खमरिया के नेतृत्व में 1 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर 7 दुपहिया वाहन इस प्रकार थाना रांझी एवं खमरिया में चुराये हुये कुल 17 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 10 लाख रूपये के जप्त किये गये है। क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अर्जुन सिंह उर्फ अंकित राजपूत जो कि पूर्व मे वाहन चोरी की घटना मे पकड़ जा चुका है रांझी बड़ा पत्थर मे खडा है जो सम्भवतः वाहन चोरी करने की फिराक मे है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना रांझी की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के युवक को पकड़ा जिसने पूछताछ पर अपना नाम अर्जुन उर्फ अंकित राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी रावण पार्क के पास गोस्वामी बिल्डिंग थाना रांझी बताया, जिसे थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर अर्जुन उर्फ अंकित राजपूत ने अपने साथी श्रीकांत उपाध्याय कृष्णपाल सिंह उर्फ भूरा एवं शुभांशु वंशकार के साथ मिलकर थाना रांझी, खमरिया, लार्डगंज, घमापुर, मदनमहल क्षेत्र से वाहन चोरी करना तथा चुराये हुये वाहनों को कटंगी मे दीपू जैन, अफसर मंूसरी एवं मुख्तयार मंसूरी को बेचना बताया। आरोपी श्रीकांत उपाध्याय कृष्णपाल सिंह उर्फ भूरा एवं शुभांशु वंशकार तथा दीपू जैन, अफसर मंसूरी एवं मुख्तयार मंसूरी को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियों की निशादेही पर थाना रांझी से चुराई हुई टीव्हीएस स्टार सिटी मोटर सायकिल क्रूमंाक एमपी 20 एनजे 8414, पैशन प्रेा क्रमंाक एमपी 20 एनटी 5142, एक्टीवा क्रमंाक एमपी 20 एसएम 6748 एवं एक्टीवा क्रमंाक एमपी 20 एसआर 7731 तथा एक्सिस क्रमंाक एमपी 20 एसजे 9012, हॉण्डा शाईन क्रमंाक एमपी 18 एमजी 1136 तथा थाना खमरिया से चुराई हुई हाण्डा शाईन क्रमंाक एमपी एनडी 4230 , थाना लार्डगंज से चुराई हुई रॉयल इनफील्ड क्रमंाक एमपी 20 एनएल 6444, एवं घमापुर से चुराई हुई हीरो डीलक्स मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एनजी 5812 तथा मदनमहल से चुराई हुई रॉयल इनफील्ड इस प्रकार कुल 10 दुपहिया वाहन जप्त करते हुये सभी आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इसी प्रकार दिनॉक 10-10-22 को दौरान पैट्रोलिंग के खमरिया पुलिस को खमरिया बाजार में एक युवक संदिग्ध हालत में मोटर सायकिल लिये खडा दिखा, जिससे नाम पता पूछा तो अपना नाम अज्जू उर्फ विशाल पटेल पिता बिहारी लाल पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी तुलसी नगर रांझी बताया जिससे ली हुई मोटर सायकिल के कांगजात के सम्बंध में पूछताछ की तो कोई दस्तावेज पास में न होना बताया, जिसे थाने लाकर सघन पूछताछ की तो उक्त मोटर सायकिल कुछ दिन पूर्व खमरिया फैक्ट्री के सामने से चोरी करना बताया, और वाहनों के सम्बंध में पूछताछ करने पर माह अगस्त 2022 मे कृषि उपज मण्डी के पास से एक शाईन मोटर सायकिल एमपी 20 एनएक्स 2809 करना किंतु लोगों द्वारा देख लेने पर एचबी कालेज के पास विजय नगर में छोड कर भाग जाना बताया इसके साथ ही कुछ दिन पूर्व खमरिया फैक्ट्री के पास से एक मोटर सायकिल हीरो हॉण्डा पैशन चोरी किया था जिसका पैट्रोल खत्म होने पर काली मदिर के पास खमरिया स्टेट में छोड दिया था । आरोपी के कब्जे एवं निशादेही पर चुराई हुई 7 मोटर सायकिल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी। *उल्लेखनीय भूमिका -* शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गये वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू , थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे थाना रांझी के उप निरीक्षक महिमा रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, लेखमणि मरकाम, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण प्रदीप तिवारी, मानस उपाध्याय, रामसहाय कुशवाहा, आरक्षक साकेत, अनूप सिंह तथा थाना खमरिया के उप निरीक्षक भगत सिंह, प्रधान आरक्षक अम्बिका पाण्डे, आरक्षक लतीस पन्द्रे, गौरव एवं आकाश की सराहनीय भूमिका रही।

अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी:-

 थाना रांझी 856/21, 802/21, 635/21, 794/21 धारा 379,411,34 भा.द.वि. एवं 896/21, 907/21 धारा 379 भा.द.वि.

थाना खमरिया 257/22 धारा 379 भा.द.वि.

लार्डगंज 470/22 धारा 379 भा.द.वि.

घमापुर 487/22 धारा 379,411 भा.द.वि.

मदनमहल 372/22 379 भा.द.वि.

*थाना रांझी में पकड़े गये वाहन चोरों के नाम पता:-*

01 अर्जुन उर्फ अंकित राजपूत पिता शिव प्रताप सिंह राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी रावण पार्क के पास गोस्वामी बिल्डिंग रांझी थाना रांझी जबलपुर  

02 श्रीकांत उपाध्याय पिता निधीश उपाध्याय उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पटना थाना कटंगी जिला जबलपुर

03 कृष्णपाल सिंह उर्फ भूरा पिता भोपाल सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पोडी राजघाट कटंगी थाना कटंगी जिला  

04 शुभांशु वंशकार पिता शंकर लाल वंशकार उम्र 21 वर्ष निवासी यज्ञ शाला के पास मरघटाई रोड बडा पत्थर रांझी  

*चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी का नाम पता :-*

05 दीपू उर्फ दिलीप जैन पिता विजय चंद जैन उम्र 54 वर्ष निवासी म.नं. 226 मेन रोड कटंगी थाना कटंगी  

06 अफसर मंसूरी पिता गरीमुल्ला मंसूरी उम्र 27 वर्ष निवासी मदार चौक पंचमपुरा कटंगी थाना कटंगी

07 मुख्त्यार मंसूरी पिता गरीबुल्ला मंसूरी उम्र 40 वर्ष निवासी मदार चौक पंचमपुरा कटंगी थाना कटंगी  

*थाना खमरिया में पकड़े गये वाहन चोर का नाम पता -*

अज्जू उर्फ विशाल पटेल पिता बिहारी लाल पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी तुलसी नगर रांझी

 *जप्ती-* थाना रांझी में चुराये हुये 10 दुपहिया वाहन एवं थाना खमरिया में चुराये हुये 7 दुपहिया वाहन जप्त

          *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाआंे पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।

See also  अमेरिका में मौत का आंकड़ा पहुंचा 1 लाख के पार, 17 लाख से अधिक संक्रमित

         आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खांडेल, अतिरिक्त अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना रांझी की संयुक्त टीम द्वारा 4 शातिर वाहन चोरों एवं चोरी के वाहन खरीदने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुई 10 दुपहिया वाहन तथा थाना प्रभारी खमरिया के नेतृत्व में 1 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर 7 दुपहिया वाहन इस प्रकार थाना रांझी एवं खमरिया में चुराये हुये कुल 17 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 10 लाख रूपये के जप्त किये गये है।

अधिवक्ता अनुराग साहू आत्महत्या मामला वकीलों ने आज पैरवी करने से बनाई दूरी

       क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अर्जुन सिंह उर्फ अंकित राजपूत जो कि पूर्व मे वाहन चोरी की घटना मे पकड़ जा चुका है रांझी बड़ा पत्थर मे खडा है जो सम्भवतः वाहन चोरी करने की फिराक मे है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना रांझी की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के युवक को पकड़ा जिसने पूछताछ पर अपना नाम अर्जुन उर्फ अंकित राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी रावण पार्क के पास गोस्वामी बिल्डिंग थाना रांझी बताया, जिसे थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर अर्जुन उर्फ अंकित राजपूत ने अपने साथी श्रीकांत उपाध्याय कृष्णपाल सिंह उर्फ भूरा एवं शुभांशु वंशकार के साथ मिलकर थाना रांझी, खमरिया, लार्डगंज, घमापुर, मदनमहल क्षेत्र से वाहन चोरी करना तथा चुराये हुये वाहनों को कटंगी मे दीपू जैन, अफसर  एवं मुख्तयार मंसूरी को बेचना बताया।

See also  अंडे वालो में चले बेसबॉल-डंडे:पार्किंग को लेकर झगड़ा, एक-दूसरे की दुकानों में तोड़फोड़ की

ऋतिक से लेकर रणबीर और शाहिद तक, अमिताभ बच्चन की आंखों के सामने स्टार बने हैं

               आरोपी श्रीकांत उपाध्याय कृष्णपाल सिंह उर्फ भूरा एवं शुभांशु वंशकार तथा दीपू जैन, अफसर मंसूरी एवं मुख्तयार मंसूरी को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियों की निशादेही पर थाना रांझी से चुराई हुई टीव्हीएस स्टार सिटी मोटर सायकिल क्रूमंाक एमपी 20 एनजे 8414, पैशन प्रेा क्रमंाक एमपी 20 एनटी 5142, एक्टीवा क्रमंाक एमपी 20 एसएम 6748 एवं एक्टीवा  एमपी 20 एसआर 7731 तथा एक्सिस  एमपी 20 एसजे 9012, हॉण्डा शाईन  एमपी 18 एमजी 1136 तथा थाना खमरिया से चुराई हुई हाण्डा शाईन  एमपी एनडी 4230 , थाना लार्डगंज से चुराई हुई रॉयल इनफील्ड  एमपी 20 एनएल 6444, एवं घमापुर से चुराई हुई हीरो डीलक्स मोटर सायकिल  एमपी 20 एनजी 5812 तथा मदनमहल से चुराई हुई रॉयल इनफील्ड इस प्रकार कुल 10 दुपहिया वाहन जप्त करते हुये सभी आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Bigg Boss 16 Promo: घर में फिर मचा बवाल, श्री जी ने गोरी नागोरी को कहा गंवार

                इसी प्रकार दिनॉक 10-10-22 को दौरान पैट्रोलिंग के खमरिया पुलिस को खमरिया बाजार में एक युवक संदिग्ध हालत में मोटर सायकिल लिये खडा दिखा, जिससे नाम पता पूछा तो अपना नाम अज्जू उर्फ विशाल पटेल पिता बिहारी लाल पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी तुलसी नगर रांझी बताया जिससे ली हुई मोटर सायकिल के कांगजात के सम्बंध में पूछताछ की तो कोई दस्तावेज पास में न होना बताया, जिसे थाने लाकर सघन पूछताछ की तो उक्त मोटर सायकिल कुछ दिन पूर्व खमरिया फैक्ट्री के सामने से चोरी करना बताया, और वाहनों के सम्बंध में पूछताछ करने पर माह अगस्त 2022 मे कृषि उपज मण्डी के पास से एक शाईन मोटर सायकिल एमपी 20 एनएक्स 2809 करना किंतु लोगों द्वारा देख लेने पर एचबी कालेज के पास विजय नगर में छोड कर भाग जाना बताया इसके साथ ही कुछ दिन पूर्व खमरिया फैक्ट्री के पास से एक मोटर सायकिल हीरो हॉण्डा पैशन चोरी किया था जिसका पैट्रोल खत्म होने पर काली मदिर के पास खमरिया स्टेट में छोड दिया था ।  

See also  दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 29अगस्त2021 जबलपुर, भारत Daily Panchang Today's Auspicious Panchang 29August2021 Jabalpur, India Shramveerbharat news astrology articals 29August

              आरोपी के कब्जे एवं निशादेही पर चुराई हुई 7 मोटर सायकिल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी।

 

 *उल्लेखनीय भूमिका -* शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गये वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू , थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे थाना रांझी के उप निरीक्षक महिमा रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, लेखमणि मरकाम, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण प्रदीप तिवारी, मानस उपाध्याय, रामसहाय कुशवाहा, आरक्षक साकेत, अनूप सिंह तथा थाना खमरिया के उप निरीक्षक भगत सिंह, प्रधान आरक्षक अम्बिका पाण्डे, आरक्षक लतीस पन्द्रे, गौरव एवं आकाश की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights