(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
धारदार हथियार से हमला कर हत्या, अज्ञात आरोपी की तलाश
By manu Mishra shramveerbharat news
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा पहुंचे मौके पर, घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को पताशाजी कर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु किया निर्देशित
थाना ग्वारीघाट अंतर्गत आज दिनॉक 20-8-2022 को दुर्गा नगर स्थित भटोली विसर्जन कुण्ड के पास रोड किनारे एक व्यक्ति की हत्या होने की सूचना पर थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान हमराह स्टाफ के पहुंची, रोड किनारे एक व्यक्ति मृत पडा था जिसके दोनो हाथ, पेट, सीने व गले में धारदार हथियार की चोटें थी, आसपास खून फैला था, कुछ दूरी पर काले रंग की एक्टीवा कंमाक एमपी 20 एस.एम. 8223 गिरी पड़ी थी, मृतक प्रीतम रैकवार उम्र 58 वर्ष निवासी दुर्गा नगर भटोली के बेटे तनुज रैकवार ने बताया कि प्रातः लगभग 10 बजे पिताजी एक्टीवा में डॉगी को लेकर घुमाने निकले थे।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी/कैंट सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) स्वयं भी मौके पर पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. की डॉ. नीता जैन एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की उपस्थति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर हत्या करना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।