घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में गैस रिफ्लिंग करते हुये 1 आरोपी पकड़ा गया, फरार उमेश सोनकर की तलाश
श्रम वीर भारत न्यूज़ चैनल जबलपुर
34 नग घरेलू गैस सिलेण्डर भरे एवं खाली तथा इलेक्ट्रानिक तौल कांटा एवं टिल्लू पंप
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी द्वारा एक आरोपी को घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस रिफ्लिंग करते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया है वहीं फरार एक आरोपी उमेश सोनकर की सरगर्मी से तलाश जारी है ।
दिनॉक 06-11-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की सिंधी कैंप निवासी उमेश सोनकर अपने घर के पास एक लड़के के साथ ऑटो में घरेलू गैस सिलेंडर से गैस भरते हुए अवैध लाभ अर्जित कर रहा है, सूचना पर सिंधी कैंप मे उमेश सोनकर के घर पर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी करते हुए दबिश दी गई, पुलिस को देख कर उमेश सोनकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया, मौके पर हर्ष पटेल पिता जम्मन पटेल 18 वर्ष निवासी छुई मोहल्ला बेलबाग को पकड़ा गया , हर्ष पटेल की निशानदेही पर एचपी कंपनी के 15 नग भरे हुए गैस सिलेंडर एवं 19 नग खाली सिलेंडर कुल 34 नग सिलेंडर, एक इलेक्ट्रानिक तराजू, एक रिफलिंग टिल्लू पंप जप्त करते हुए पकड़े गए आरोपी हर्ष पटेल से पूछताछ की गई, जिसने बताया कि वह उमेश सोनकर के लिए दिहाड़ी मजदूरी पर काम करता है एवं उमेश सोनकर की दुकान पर गैस की रिफिलिंग कर रहा था, हर्ष पटेल के कब्जे से घरेलू गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, टुल्लू पंप एवं रिफिलिंग के नगद 380 रूपये जप्त करते हुए आरोपियों द्वारा मानव जीवन को संकटापन्न कर असुरक्षित तरीके से अवैध लाभ हेुत गैस भरना पाए जाने पर हर्ष पटेल एवं उमेश सोनकर के विरूद्ध धारा 285 भादवि एवं 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर हर्ष पटेल 18 वर्ष निवासी छुई मोहल्ला थाना हनुमान ताल को अभिरक्षा में लेते हुये फरार उमेश सोनकर निवासी सिंधी कैंप की सरगर्मी से तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – अवैध रूप से घरेलू गेस सिलेण्डर से आटो मे गैस भरते हुये रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी, उप निरी चंद्रभान सिंह, रामकिशोर राजभर, प्रधान आरक्षक सुदेश सिंह , अजय डबराल, महेंद्र शुक्ला, आरक्षक गौरव, बृजेश, रामजी की सराहनीय भूमिका रही।