सराहनीय कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने प्रशस्ति पत्र देकर आरक्षकों को किया सम्मानित
By manu mishra 5june,2022
Jabalpur_थाना चरगवॉमें पदस्थ आरक्षक क्रमांक 2698 विवेक पटेल द्वारा थाना चरगवॉ अंतर्गत ग्राम भिड़की मे एक्सीडेंट की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल ग्राम धरमपुरा निवासी ब्रम्हानंद बघेल को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र की एम्ब्यूलेंस से मेडिकल कालेज ले जाकर तत्परता से स्टेचर से स्वयं आकस्मिक चिकित्सा कक्ष मंे ले जाकर जान बचाने तथा थाना हनुमानताल में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 420 सौरभ तिवारी द्वारा थाना हनुमानताल अंतर्गत हनुमानताल तालाब के नरेश सराफ घाट में एक वृद्ध महिला घर से परेशान होकर आत्महत्या के उद्देश्य से पानी में उतर गयी है की सूचना पर तत्काल नरेश सराफ घाट पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से वृद्ध महिला का पानी से निकलवाते हुये जिला चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती करा कर वृद्ध महिला की जान बचाने में सराहनीय भूमिका निभाने वाले थाना चरगवॉ में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 2698 विवेक पटेल एवं थाना हनुमानताल में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 420 सौरभ तिवारी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में आज दिनॉक 5-6-2022 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});