
देश में कोरोना के 833 नए मामले आये ,12,553 हुए एक्टिव केस
नई दिल्ली
देश में एक दिन में कोविड-19 के 833 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 4,46,65,643 हो गयी. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 12,553 रह गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,528 हो गयी है. इनमें से मौत के तीन मामले केरल द्वारा संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में जोड़े गए हैं.
हॉलिडे क्रूज पर 800 यात्रियों को हुआ कोरोना मचा हड़कंप, सिडनी में जहाज को रोकने का फैसला
पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से महाराष्ट्र में दो, छत्तीसगढ़, दिल्ली और कर्नाटक में एक-एक मरीज की मौत हुई है. आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर 98.78 प्रतिशत हो गयी है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 199 की कमी दर्ज की गयी है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,22,562 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.79 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है. गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



