Breaking News

सोफे पर सो रहे थे पापा कुनाल खेमू, बेटी इनाया ने पिंक नेल पेंट लेकर कर दिया ‘मेकअप’

सोफे पर सो रहे थे पापा कुनाल खेमू, बेटी इनाया ने पिंक नेल पेंट लेकर कर दिया 'मेकअप'

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया सबकी फेवरिट है। इनाया के नाम से ढेरों फैन पेज बने हुए हैं जिन पर आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जाते हैं। इनाया बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में गिनी जाती हैं। सोहा अली खान ने रविवार को बेटी इनाया खेमू का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने पापा के पैरों के नाखूनों पर नेल पेंट लगाती नजर आ रही है।

इनाया ने पापा के लगाया नेल पेंट
दरअसल कुणाल खेमू सोफा पर नींद ले रहे हैं जब उनकी बेटी इनाया चुपचाप उनके पैरों पर नेल पेंट लगा रही हैं। इनाया ने अपने पापा के लिए पिंक कलर का नेल पेंट चुना है। सोहा अली खान ने इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- दोपहर में नींद लेना खतरनाक साबित हो सकता है।

श्वेता बच्चन ने दिया ऐसा रिएक्शन
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में एक हर्ट इमोजी बनाकर इनाया की इन नटखट शैतानियों पर अपना प्यार जताया है। एक फैन ने इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन में लिखा- ज्यादातर छोटी बच्चियों ने अपने पापा के साथ यह हरकत जरूर की होगी।

फैंस बोले- कैसा था कुनाल का रिएक्शन?
इसके बाद एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- हमें यह सब होने के बाद कुनाल खेमू का रिएक्शन भी दिखाओ। बहुत से लोगों ने कमेंट सेक्शन में इनाया और कुनाल के रिएक्शन के बारे में पूछा है। बता दें कि कुनाल खेमू और सोहा अली खान अक्सर ही इनाया के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।

सोफे पर सो रहे थे पापा कुनाल खेमू, बेटी इनाया ने पिंक नेल पेंट लेकर कर दिया ‘मेकअप’

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया सबकी फेवरिट है। इनाया के नाम से ढेरों फैन पेज बने हुए हैं जिन पर आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जाते हैं। इनाया बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में गिनी जाती हैं। सोहा अली खान ने रविवार को बेटी इनाया खेमू का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने पापा के पैरों के नाखूनों पर नेल पेंट लगाती नजर आ रही है।

‘भेड़िया’ बने ‘टाइगर’ सलमान खान, ट्रोल बोले- अब हिरण का शिकार करने में आसानी होगी

See also  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 के द्वितीय चरण में मतदान शाांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्ग निर्देशन में लगायी गयी चाक चैबंद व्यवस्था By manu Mishra 29June2022

इनाया ने पापा के लगाया नेल पेंट
दरअसल कुणाल खेमू सोफा पर नींद ले रहे हैं जब उनकी बेटी इनाया चुपचाप उनके पैरों पर नेल पेंट लगा रही हैं। इनाया ने अपने पापा के लिए पिंक कलर का नेल पेंट चुना है। सोहा अली खान ने इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- दोपहर में नींद लेना खतरनाक साबित हो सकता है।

 

श्वेता बच्चन ने दिया ऐसा रिएक्शन
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में एक हर्ट इमोजी बनाकर इनाया की इन नटखट शैतानियों पर अपना प्यार जताया है। एक फैन ने इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन में लिखा- ज्यादातर छोटी बच्चियों ने अपने पापा के साथ यह हरकत जरूर की होगी।

See also  'द केरल स्टोरी' को लेकर FIR तक पहुंची बात

फैंस बोले- कैसा था कुनाल का रिएक्शन?
इसके बाद एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- हमें यह सब होने के बाद कुनाल खेमू का रिएक्शन भी दिखाओ। बहुत से लोगों ने कमेंट सेक्शन में इनाया और कुनाल के रिएक्शन के बारे में पूछा है। बता दें कि कुनाल खेमू और सोहा अली खान अक्सर ही इनाया के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights