Breaking News

प्रेमी ने लिव इन पार्टनर के 35 टुकड़े किए:18 दिन तक हर रात 2 बजे घर से निकलता, पूरी दिल्ली में टुकड़े ठिकाने लगाता

प्रेमी ने लिव इन पार्टनर के 35 टुकड़े किए:18 दिन तक हर रात 2 बजे घर से निकलता, पूरी दिल्ली में टुकड़े ठिकाने लगाता

श्रद्धा के पिता ने 8 नवंबर को पुलिस में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।

दिल्ली में लिवइन पार्टनर की हत्या कर उसके 35 टुकड़े करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक वारदात 6 महीने पुरानी है। महरौली पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक का नाम श्रद्धा है और वे मुंबई के वलाड इलाके की रहने वाली थी। आरोपी उसके लिवइन पार्टनर आफताब है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

35 टुकड़े किए, महरौली के जंगलों में फेंका

See also  Dehli news नफरत के बाजार में आपकी दुकान खानदानी है...', 1984 सिख विरोधी दंगों के लिए कपिल मिश्रा ने कांग्रेस को ठहराया दोषी

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया- हत्या के बाद आफताब ने शव के 35 टुकड़े किए और 18 दिन तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंकता रहा। पुलिस की फॉरेंसिक टीम शवों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

मुंबई में मुलाकात, दिल्ली में लिवइन में रहते थे दोनों

श्रद्धा के पिता ने 8 नवंबर को पुलिस में अपहरण का केस दर्ज कराया था। FIR के मुताबिक पीड़ित की 26 वर्षीय बेटी श्रद्धा वाकर मुम्बई के मलाड इलाके में स्थित बहुराष्ट्रीय कम्पनी के कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। यहीं पर श्रद्धा की मुलाकात आफताब अमीन से हुई थी।

See also  थाना केन्ट अंतर्गत आर्मी सी.एस.डी. डिपो में चोरी करने वाले 7 आरोपी पुलिस गिरफ्त में डिपो से चुराया हुआ 4 लाख रूपये कीमती सामान एवं घटना मे प्रयुक्त लोडिंग वाहन जप्त

नगर निगम कमिश्नर की ठेकेदार पर सख्ती:तिलहरी-भटौली सड़क का घटिया निर्माण होने पर 2 लाख का लगाया जुर्माना

दोनों कुछ दिन मुंबई में रहने के बाद वापस दिल्ली आ गए और यहीं पर लिवइन में रहने लगे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक श्रद्धा ने आफताब पर शादी का दबाव डाला तो उसने हत्या की साजिश रची।

नगर निगम कमिश्नर की ठेकेदार पर सख्ती:तिलहरी-भटौली सड़क का घटिया निर्माण होने पर 2 लाख का लगाया जुर्माना

पुलिस से बचने के लिए जंगलों में फेंके शव के टुकड़े

आरोपी आफताब ने पूछताछ में बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने शव के टुकड़े किए और जंगलों में फेंक दिया। आफताब ने आगे कहा- हत्या की वजह शादी के लिए दबाव बनाना था। श्रद्धा रोज झगड़ा करती थी, इसलिए तंग आकर हत्या कर दी।

See also  Dholpur: जीजा ने नाबालिग साली से किया गैंगरेप, फिर रेड लाइट एरिया में बेचा
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights