सटोरियों से मिलीभगत मै मिलि पुलिसएएसआईकी शिकायत कार्यवाहक एएसआई पर गिरी गाज किया लाइन अटैच
By manu Mishra क्राइम ब्रांच के जवान को एसपी ने किया लाइन अटैच
जबलपुर आईपीएल क्रिकेट मैचों का ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले प्रकरण में एक नया मोड़ आया है। वह यह कि सटोरियों से मिलीभगत की शिकायत पर क्राइम ब्रांच के एक कार्यवाहक एएसआई को लाइन अटैच कर दिया गया। इस दौरान उसके मोबाइल की सीडीआर भी निकाली जा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में की गई है। जानकारों की मानें तो कई बड़े टोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर पिछले दिनों पुलिस करीब 1 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। इसके अलावा
है। वहीं हाइट्स में अजीत गोगा भेज दिया
के सतीश सनपाल से जुड़े कई सटोरियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इस बीच यह भी बताया जा रहा है कि उक्त एएसआई सहित क्राइम ब्रांच कुछ अन्य जवानों की सटोरियों से नजदीकी की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है और आगामी दिनों में कुछ अन्य के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जा सकती ओमती थानांतर्गत नेपियर टाउन में मुस्कान ऑनलाइन सट्टा खिला रहे आकाश, गोगा, एवं इन्द्रजीत सिंह को रविवार को जेल गया।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=0P4vAWJJ2Xk?rel=0]
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});