मुकेश अंबानी बने जुड़वा बच्चों के दादा
मुंबई 20 नवंबर (वार्ता) प्रसिद्व उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी जुड़वा पोता-पोती के दादा- दादी बन गए है।
श्री मुकेश अंबानी एवं नीता अंबानी ने मीडिया को जारी बयान में कहा , ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरे पुत्र आनंद को 19 नवंबर को भगवान के आशीर्वाद से जुड़वा लड़का एवं लड़की की प्राप्ति हुई है।”
तीन लड़कों ने मिलकर कर दी युवक की हत्या:मृतक से चला आ रहा था पुराना विवाद, चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट
उन्होंने कहा कि पुत्रवधु इशा और दोनों बच्चे आदिया और कृष्णा स्वस्थ है।
अंबानी एवं पीरामल परिवार ने कहा , “ हम आनंद , इशा और उनके बच्चे आदिया और कृष्णा के जीवन के इस महत्वपूर्ण पल के लिए आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते है।”





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



