Shramveerbharat news
कभी सोचा है मॉल्स और मल्टीप्लेक्स में टॉयलेट का दरवाजा नीचे से खुला क्यों रहता है?
Toilet Gate Fact: मॉल्स जैसी जगहों पर टॉयलेट के दरवाजे और फर्श के बीच इतना ज्यादा गैप होता है कि वो दरवाजा कम और खिड़की ज्यादा लगता है. इस गैप को रखने के पीछे कई सार्थक उद्देश्य हैं. आइए जानते हैं.
हर बिल्डिंग में वाशरूम (Washroom) उसका सबसे खास हिस्सा होता है, जहां साफ-सफाई के साथ वहां लगी एसेसरीज पर भी हमेशा से बहुत ध्यान दिया जाता है. आज घर से लेकर शॉपिंग मॉल तक सभी जगह पर वाशरूम में नए जमाने के नए अंदाज की मॉर्डन फिटिंग्स और फर्नीचर की एंट्री हो चुकी है. अक्सर आप जब किसी मॉल या मल्टीप्लेक्स में जाते हैं और वहां का टॉयलेट यूज करते हैं तो आपने देखा होगा कि वहां के टॉयलेट में मॉडर्न फिटिंग के साथ-साथ एक चीज और अलग होती है और वो है यहां के टॉयलेट का दरवाजा.
मल्टीप्लेक्स और मॉल जैसे स्थानों पर आपने ध्यान दिया होगा कि टॉयलेट का दरवाजा नीचे से थोड़ा खुला होता है. यहां के टॉयलेट का दरवाजा जमीन से थोड़ा ऊपर से शुरू होता है. बहुत से लोग इसके पीछे की वजह को समझ ही नहीं पाते और इसे बनाने वाले की बेवकूफी समझ बैठते हैं, लेकिन आप इस तरह की भूल न करें. क्योंकि इनके दरवाजे को इस तरह बनाने के पीछे कई खास वजहें हैं. आइए जानते हैं…
ऐसा क्यों किया जाता है?
मॉल्स और मल्टीप्लेक्स जैसी जगहों पर टॉयलेट के दरवाजे और फर्श के बीच में इतना ज्यादा गैप होता है कि वो दरवाजा कम और खिड़की ज्यादा लगता है. इस गैप को रखने के पीछे कई सार्थक उद्देश्य हैं. आइए एक एक करके जानते हैं.
1. दरअसल, ऐसी जगहों पर टॉयलेट्स दिन भर इस्तेमाल होते रहते हैं, जिससे फर्श लगातार खराब होता है. फर्श और दरवाजे के बीच पर्याप्त जगह होने से इस जगह पर पोंछा लगाना आसान हो जाता है. इससे सफाई करने वाले को भी वाइपर और मॉप घुमाने में आसानी हो जाती है और अच्छे से पूरी सफाई हो जाती है.
2. कभी-कभी छोटे बच्चे टॉयलेट को अंदर से लॉक कर लेते हैं और फिर लॉक नहीं खोल पेट हैं. ऐसे में, अगर बच्चे की मदद के लिए कोई न भी हो तो इस गैप के सहारे बच्चे दरवाजे के नीचे से बाहर निकल सकते हैं.
3. इसका तीसरा और बड़ा फायदा यह है कि टॉयलेट के अंदर मेडिकल इमरजेंसी होने पर बाहर लोगों को पता चल जाएगा. दरवाजा छोटा होने से यह दिखता रहेगा कि कोई बहुत देर से अंदर है और बाहर नहीं आ रहा है.
4. इस गैप को बनाने के पीछे चौथा उद्देश्य ये भी है कि बाहर वाले को आपके पैर दिखते रहते हैं, जिससे कोई भूल कर भी अंदर जाने की गलती नहीं करेगा और ना ही दरवाजा खटखटाकर आपको तंग ही करेगा.





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



