Breaking News

पुजारी दंपत्ति को जिंदा जलाने पर भड़की BJP, पूनिया बोले- कानून व्यवस्था ठप, मर चुकी है सरकार

पुजारी दंपत्ति को जिंदा जलाने पर भड़की BJP, पूनिया बोले- कानून व्यवस्था ठप, मर चुकी है सरकार

राजसमंद के देवगढ़ की हीरा ग्राम पंचायत की बस्ती में एक पुजारी दंपत्ति को जिंदा जलाने के मामले में प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि यह घटना सीधे-सीधे सरकार के इकबाल से जुड़ी घटना है और पुजारी को जिंदा जलाए जाने का मतलब है कानून का राज ख़त्म हो चुका है.

राजस्थान के राजसमंद जिले के देवगढ़ की हीरा ग्राम पंचायत की बस्ती में मंदिर विवाद के चलते एक पुजारी दंपत्ति को जिंदा जलाने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. अब मामले में बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है और कई विपक्षी नेता सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया के अलावा राजसमंद से बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने भी घटना की निंदा करते हुए इसे गहलोत सरकार के लिए शर्मनाक करार दिया है. सतीश पूनिया ने कहा कि यह घटना सीधे-सीधे सरकार के इकबाल से जुड़ी घटना है और पुजारी को जिंदा जलाए जाना सरकार के ऊपर एक बार फिर सवाल खड़ा करता है. पूनिया ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज ख़त्म हो चुका है.

See also  New Delhi  तीन बीवियां, 10 करोड़ का घर, लग्जरी जीवन जीने वाले कार चोर को राजधानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

मालूम हो कि देवगढ़ थाना क्षेत्र के हीरा की बस्ती में करीब 10 लोगों की भीड़ ने बुजुर्ग दंपति को जिंदा जलाने के लिए पेट्रोल बम से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमले में पुजारी और उनकी पत्नी करीब 80 फीसदी तक झुलस गए हैं.

“राजस्थान में अपराधियों को दी जा रही पनाह”

राजसमंद में पुजारी दंपत्ति को जिंदा जलाने के मामले में BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा- राजस्थान में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, अब मंदिरों में भी पुजारी सुरक्षित नहीं।

गैंग्स ऑफ वासेपुर के ‘डेफिनेट’ पर लगा 29 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, रांची में मामला दर्ज

वहीं पुलिस ने इस मामले में 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. फिलहाल दंपत्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

शर्मनाक और वीभत्स घटना : पूनिया

See also  चैकिंग के दौरान अधारताल पुलिस ने पिता की गला घोंटकर हत्या कर प्लास्टिक के बोरे में शव को भरकर मोटर साइकिल में रखकर सुनसान जगह में शव को ठिकाने लगाने ले जाते हुए आरोपी बेटे को रंगे हाथ पकड़ा, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त

सतीश पूनिया ने घटना को लेकर कहा कि “एक पुजारी को यूं जिंदा जलाया जाना स्वयं प्रदेश सरकार की मौत का परिचायक है, शर्मनाक और वीभत्स है, सूबे में अब एक एफआईआर कानून व्यवस्था के गुमशुदा होने की भी दर्ज होनी चाहिए.

चीखें न सुनाई दें इसलिए TV चलाया, फिर शव के किए 6 टुकड़े; बेटे ने कहा- मैंने बदला लिया

पूनिया ने कहा कि आज प्रदेश में अपराधी बेखौफ अपराध कर रहे हैं, कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है और मुख्यमंत्री जो कि खुद ग्रहमंत्री है सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने का काम कर रहे हैं उन्हें प्रदेश की कोई चिंता नहीं है.

मानवता हुई शर्मसार : राठौड़

वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने घटना को लेकर कहा किकांग्रेस सरकार के राज में राजस्थान जंगल राज का परिचायक बन चुका है. राजसमंद के देवगढ़ में पुजारी दंपती को जिंदा जला देने की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है और बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देकर फरार हो जाना प्रदेश के लचर कानून व्यवस्था का जीता-जागता प्रमाण है.

उन्होंने कहा कि बदमाशों के बुलंद हौसलों व प्रशासन की संवेदनहीनता के कारण ही भरतपुर, जयपुर, अजमेर और अब राजसमंद में ऐसी घटनाएं हो रही है. अपराधियों का गढ़ बना चुके प्रदेश में ना महिलाएं सुरक्षित हैं,ना व्यापारी और ना ही पुजारी…मेरी मांग है कि सरकार इस मामले में दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे.

See also  आदेश का उल्लंघन करते हुये बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाने वाले बुलेरो वाहन चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज, 4 डीजे बाक्स, एम्पलीफायर, जनरेटर एवं बुलेरो वाहन जप्त By manu Mishra 30,June 2022

वहीं राजसमंद से बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजसमंद के देवगढ़ में मंदिर के पुजारी को जिंदा जला देने के मामले की जितनी निंदा की जाए, जितना दुख जताया जाए कम है, गहलोत सरकार को अब गहरी नींद को छोड़ते हुए दोषियों को सख्त सजा दिलाकर तुरंत न्याय करना चाहिए.

80 फीसदी तक झुलसी दंपत्ति

घटना की जानकारी के मुताबिक, रात के समय पुजारी का परिवार घर में खाना खा रहा था इसी दौरान करीब 10 लोग उनके घर में घुसे और पुजारी दंपति पर पेट्रोल बम फेंक दिया और वहां से फरार हो गए. पेट्रोल बम फेंकते ही पुजारी नवरत्न लाल (75) और उनकी पत्नी जमना देवी (60) बुरी तरह झुलस गए.

 

 

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights