Breaking News

रात 3 बजे अस्पताल में हुई ‘भूतिया मरीज’ की एंट्री, CCTV फुटेज ने उड़ाए लोगों के होश

रात 3 बजे अस्पताल में हुई ‘भूतिया मरीज’ की एंट्री, CCTV फुटेज ने उड़ाए लोगों के होश

अर्जेंटीना के एक अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज बेहद खौफनाक वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. इसमें गार्ड किसी ऐसे शख्स से बात करते हुए नजर आता है, जो दिखाई नहीं दे रहा है.

रात 3 बजे अस्पताल में हुई ‘भूतिया मरीज’ की एंट्री, CCTV फुटेज ने उड़ाए लोगों के होश

वायरल वीडियो में ‘भूतिया मरीज’ से बात करता दिखा गार्ड!

क्या वाकई में भूत जैसा कुछ होता है? क्या आपने कभी ऐसा कुछ महसूस किया है? ये बात आज हम आपसे इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि अर्जेंटीना के एक अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज बेहद खौफनाक वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. इसमें एक गार्ड किसी ऐसे शख्स से बात करते हुए नजर आता है, जो दिखाई नहीं दे रहा है. ‘भूतिया मरीज‘ के नाम से यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. 38 सेकंड की इस क्लिप ने इंटरनेट की जनता को हिलाकर रख दिया है.

See also  जन्म से गोरा-चिट्टा था शख्स, अजीबोगरीब बीमारी ने नीला कर दिया त्वचा का रंग !

Mpeb इलेक्ट्रिसिटी बिल के विरोध में कल दिल्ली में होगा प्रदर्शन:मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के हजारों कर्मचारी होंगे शामिल

यह घटना ब्यूनस आयर्स में स्थित प्राइवेट केयर सेंटर फिनोचियेटो सेनेटोरियम में तड़के 3.26 बजे हुई, जो बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. रेडिट पर शेयर हुई 38 सेकंड की क्लिप की शुरुआत में एक गार्ड काउंटर की कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आता है. तभी अस्पताल का दरवाजा खुलता है. लेकिन उसमें से कोई भी आता हुआ दिखता नहीं है. लेकिन वीडियो से ऐसा लग रहा है, जैसे गार्ड उसे देख पा रहा है. वह फौरन अपनी सीट से उठता है. फिर डेस्क पर रखे क्लिपबोर्ड को उठाकर ‘अदृश्य शख्स’ की ओर बढ़ता है. वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ देर बातचीत करने के बाद गार्ड उसे अंदर आने के लिए लाइन डिवाइडर हटा देता है. अब इस वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए हैं. क्योंकि, फुटेज में गार्ड जिससे बात कर रहा होता है, वह दिखाई नहीं दे रहा है.

See also  इसको विज्ञान कहें या फिर चमत्कार! 30 साल तक फ्रीज रहे भ्रूण से हुआ जुड़वा बच्चों का जन्म

जबलपुर जिला कोर्ट के बाहर चाकूबाजी:पेशी पर आए युवक पर प्राणघातक हमला कर आरोपी फरार, इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती

यहां देखिए ‘भूतिया मरीज’ का वीडियो

डेली स्टार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन पहले अर्जेंटीना के इस केयर सेंटर में एक मरीज की मौत हुई थी. लोग अब इस घटना को इसी से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं, केयर सेंटर के प्रवक्ता का कहना है कि दरवाजा खराब था और रातभर कई बार खुलता रहा. हालांकि, प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि गार्ड क्लिपबोर्ड पेपर पर कुछ लिखता हुआ नजर आया, लेकिन रजिस्टर में किसी का नाम दर्ज नहीं था.

See also  बेटी ने अपनी 50 साल की मां की शादी कराई 

 

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights