आपसी रंजिश पर प्राणघातक हमला करने वाले पकड़े गये 2 फरार आरोपियों में से एक आरोपी निखिल नायडू घर पर 34 पेटी अंग्रेेजी एंव देशी शराब कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये सहित पकड़ा गया
थाना ओमती में दिनॉक 21-11-22 को शाम लगभग 6-30 बजे जिला न्यायालय गेट न. 3 के सामने मेन रोड पर गोली चलने की सूचना पर थाना प्रभारी ओमती श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ घायल सत्यम कुशवाहा उम्र 22 वर्ष निवासी मस्ताना चौक रांझी का मिला जिसकी जांघ एवं सिर मे चोट थी जिसे तत्काल विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया,
मनोज तिवारी की पत्नी की हुई गोदभराई, 51 साल की उम्र में तीसरी बार बनेंगे
बाद उपचार पूछताछ करने पर सत्यम कुशवाहा ने बताया कि दिनॉक 21-11-22 को शाम लगभग 6 बजे जिला न्यायालय जबलपुर में अपने दोस्त बंसी गोटिया एवं राहुल मरावी के साथ अपने अधिवक्त शशि यादव से मिलने आया था, न्यायालय में उसे निहाल नायडू की मॉ संगीता नायडू जो अधिवक्ता हैं मिलीं, जिन्होंने मुझसे कहा कि तू ही 2 महीने पहले मेरे घर मे गोली चलाया था अच्छा है तू आज मिल गया, तुझे बताती हूॅ एैसा कहते हुये कालर पकडकर मुझे 2 थप्पड मारे, इसके बाद वह अपने वकील से बात करने चला गया, तथा वकील से बात कर 6-30 बजे वापस लौटा और अपनी पल्सर मोटर सायकिल स्टैण्ड से उठाकर बंसी एवं राहुल के साथ जैसे ही गेट न. 3 से बाहर निकलकर मेन रोड पर पहुंचा तभी उसकी मोटर सायकिल के सामने निहाल नायडू, छोटू उर्फ अमन राजपूत, स्वराज सिंह सेंगर उर्फ शेरा, अभिनव यादव, एवं अनुज सिंह जो कि 3 मोटर सायकिलों से थे, अपनी मेाटर सायकिल अडा दिये जिससे वह रूक गया, उसके दोनों साथी डर कर अलग-अलग खडे हो गये, पॉंचो गालीगलौज कर यह कहते हुये कि आज इसे जिंदा नहीं छोडना है, अनुज, अभिनव, छोटू ने उसे पकड लिया तथा स्वराज सिंह ने जान से खत्म करने की नीयत से उसके पेट में चाकू का वार किया, वह घूमकर लेट जिससे चाकू उसकी दाहिनी जांघ में लगा, स्वराज ने चाकू के 3 वार जांघ में किये, तथा निहाल नायडू ने पिस्टल की बट से उसके सिर मे 3-4 बार मारा जिससे सिर एंव जांघ से खून निकलने लगा तो हाथ मुक्को से मारपीट किये, एवं हत्या करने की नीयत से पिस्टल से उसके उपर 2 फायर किये वह छुककर नीचे बैठ गया जिससे गोली उसके उपर से निकल गयी। रिपोर्ट पर निहाल नायडू, छोटू उर्फ अमन राजपूत, स्वराज सिंह सेंगर उर्फ शेरा, अभिनव यादव, एवं अनुज सिंह तथा संगीता नायडू के विरूद्ध धारा 147, 148, 294, 307, 341, 324, भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी ओमती श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।थाना ओमती, घमापुर एंव बेलबाग पुलिस के द्वारा आरोपी निहाल नायडू के तमेड़ा मोहल्ला रामकृष्ण आश्रम के पीछे स्थित घर पर दबिश दी तलाशी के दौरान निहाल नायडू उम्र 21 वर्ष घर पर मिला, साथ ही घर के अदर 28 पेटी मैकडावल, बैगपाईपर, ऑफिसर च्वाईस की अंग्रेजी शराब एवं 6 पेटी देशी शराब इस प्रकार कुल 34 पेटी शराब कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये की मिली, जिसके सम्बंध मे पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। थाना घमापुर में निहाल नायडू के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्ष में जेल भेज दिया गया।वहीं दूसरे आरोपी स्वराज सिंह सेंगर उम्र 21 वर्ष निवासी जेल लाईन थाना सिविल लाईन को भी सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लिया गया है। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



