क्राईम ब्रांच एवं केण्ट पुलिस का जुए के फड़ पर छापा, 5 जुआड़ी गिरफ्तार, 82 हजार 890 रूपये जप्त
आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/ अपराध श्री संजय कुमार अग्रवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी / केण्ट सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में क्राईम ब्राचं एवं थाना केण्ट की टीम द्वारा जुआ खेल रहे 5 जुआडियो को रंगे हाथ पकड़ा गया, फड़ एवं कब्जे से 82 हजार 890 रूपये जप्त किए गए।
थाना प्रभारी केण्ट श्री विजय तिवारी ने बताया कि आज दिनांक 26-5-22 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि महावीर कम्पाउण्ड में नीलेश पिल्ले के घर के पास 4-5 जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना केण्ट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, महावीर कम्पाउण्ड सदर में नीलेश पिल्ले के घर में बिजली खम्बा के नीचे 5 जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम सर्वेश केशरवानी निवासी त्रिवेणी विद्या मंदिर के पास हाथीताल, गोरखपुर, सुशील कुमार बर्मन निवासी लोधी मोहल्ला गोरखपुर, विकास केवट निवासी ब्रजमोहन नगर रामपुर छापर, नीलेश पिल्ले निवासी महावीर कम्पाउण्ड सदर, करन कुमार निवासी कांचघर समदड़िया कालोनी घमापुर के बताये, जुआरियों के पास एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्तों की 2 गड्डी एवं नगद 82 हजार 890 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका-* जुआरियों को जुआ मन्ना खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राधेश्याम दुबे, ओमनारायण सिंह, आरक्षक मुकुल गौतम तथा थाना केण्ट के उप निरीक्षक गौरीशंकर यादव, उपनिरीक्षक गणपत मर्सकोले, प्रधान आरक्षक दिनेश धुर्वे, आरक्षक सचिन, भागीरथ की सराहनीय भूमिका रही।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});






Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



