पांचवी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत:11वीं कक्षा में पढ़ने वाला मृतक अंकित अपनी मौसी के घर पर रहकर कर रहा था पढ़ाई
जबलपुर के दत्त टाउनशिप की पहली मंजिल में रहने वाले क्लास 11 में पढ़ने वाले छात्र की आज पांचवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक छात्र का नाम अंकित सिंह चौहान हैं, जो कि अपनी मौसी के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना की सूचना के बाद गोरा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। छात्र कब और कैसे पांचवी मंजिल में पहुंच गया है यह किसी को जानकारी नहीं है।

गोरा बाजार थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि अजय सिंह चौहान ने सूचना दी कि उनकी मौसी का बेटा दत्त टाउनशिप की पांचवीं मंजिल से गिर गया है जिससे उसकी मौत हों गई। पुलिस ने बताया कि अंकित बीते एक साल से अपनी मौसी दुर्गा चौहान के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था जबकि उसके माता माता भी तिलहरी में अलग रहते है। अंकित की मौत की सूचना मां-पिता को दे दी गई है।
कर्नाटक: मंदिर परिसर में गैर हिंदू ट्रेडर की नो एंट्री, हिंदू संगठन ने चेताया, क्या कहते हैं नियम?
थाना प्रभारी विजय परस्ते का कहना है कि यह भी जांच का विषय है कि मृतक अंकित सिंह चौहान जो कि पहली मंजिल में रहता था वह कैसे पांचवी मंजिल में पहुंच गया। गोरा बाजार थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेजकर जांच शुरू के दी है।