थाना माढ़ोताल अन्तर्गत हुई नकबजनी की घटना का खुलासाशातिर नकबजन 17 वर्षिय किशोर सहित पकड़ा गया
By manu Mishra
चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कीमती 8 लाख 60 हजार रूपये के जप्त
गिरफ्ताार आरोपियों के नाम पता –
1- शकील खान पिता मोह. सुबूर खान उम्र 26 वर्ष स्थाई पता नूरानी मस्जिद के पास नया बसेरा , कोटरा सुल्तानाबाद ,
थाना कमलानगर जिला भोपाल वर्तमान पता सगड़ा क्रेसर बस्ती थाना तिलवारा जिला जबलपुर
2- 17 वर्षिय किशोर
जप्त किये गये सोने चांदी के जेवर – सोने के 2 नग बचकानी चूड़े, 1 जोड़ी कंगन, 1 जोड़ी चूड़ी, 3 नग बच्चों के चूड़ा, 6 नग चैन, 1 जोड़ी बचकानी पायल, 2 नग मंगलसूत्र, 1 जोड़ी कान के फूल, 1 जोड़ी कान के बाले, 2 जोड़ी कान की बाली, 1 नग बेंदी, 2 नग बचकानी ब्रेसलेट एवं सोने के छोटे छोटे टुकड़े तथा चांदी की 4 जोड़ी पायल, बचकानी करधन, 1 बचकानी चूड़ा कीमती 8 लाख 60 हजार रूपये के एवं ताला तोड़ने मे प्रयुक्त की गई लोहे की रॉड
घटना का विवरण- थाना माढोताल में 24-5-22 की रात लगभग 8-45 बजे डॉ. प्रतिभा पटैल उम्र 32 वर्ष निवासी स्टार सिटी वर्तमान पता रिद्धि सिद्धी अपार्टमेण्ट भरतनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति मंदसौर जिला में जिला पंचायत में परियोजना अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं वह दिनांक 4-5-22 को अपने बच्चों को लेकर घर मे ताला लगाकर जिला सतना बीएड का एक्जाम देने चली गयी थी, दिनंाक 20-5-22 की सुवह लगभग 8 बजे घर के बगल में रहने वाली कोष्ठा भाभी ने मोबाइल पर बतायी कि आपके घर का ताला बाहर से टूटा हुआ है रात लगभग 11 बजे तक आपके घर का ताला लगा हुआ था, सम्भवतः आपके घर में चोरी हो गयी है , दिनांक 24-5-22 को वह अपने बच्चों के साथ जबलपुर आयी घर आकर देखी मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखी तो बेडरूम का सामान बिखरा पड़ा था बेडरूम एवं आलमारी का ताला टूटा एव सामान बिखरा था आलमारी में रखे 4 जोड़ी चांदी की पायल, 1 चूड़ा, बचकानी करधन, 1 जोड़ी सोने के कंगन, 1 जोड़ी चूड़ी, 2 जोड़ी कान की बाली, 1 बेंदी, 2 सोने की बचकानी ब्रेसलेट, 2 नग बचकानी चूड़े तथा अन्य छोटे छेाटे टुकड़े कुल सोना चांदी कीमती लगभग 8 लाख 60 हजार रूपये के गायब थे कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
घटित हुयी घटना को गम्भीरता से लेते हुये *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर चोरी गये जेवरों की बरामदगी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण/अपराध श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमती रीना पाण्डे शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगाई गयी।
गठित टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास के रास्तों में लगे सीसीटीव्ही कैमरा के फुटेज खंगाले गये मिले सीसीटीव्ही फुटेज में कमर में पट्टा बांधे हुये एक लड़का संदिग्ध अवस्था में एक 16-17 वर्षिय लड़के के साथ जाता हुआ दिखा, जिसके संबंध में पतासाजी की गयी तो पट्टा बांधने वाले लड़के का नाम शकील खान मालूम पड़ा, शकील खान के संबंध में पतासाजी की गई तो ज्ञात हुआ कि पहले खजरी खिरिया वाईपास के पास ग्राम पनगुड़ी में रहता था वर्तमान में क्रेसर बस्ती सगड़ा में रह रहा है यह जानकारी लगते हुये पतासाजी कर दबिश देते हुये शंकील खान पिता सुबूर खान उम्र 26 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गई तो पनगुड़ी निवासी 17 वर्षिय अपने परिचित लड़के के साथ सूने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर चोरी करना स्वीकार करते हुये स्वंय के एवं परिचित लड़के के घर में चुराये हुये सोने चांदी के जेवर छुपाकर रखना बताया, शकील खान के बताये अनुसार साथ में चोरी करने वाले 17 वर्षिय किशोर को अभिरक्षा मेें लेते हुये चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कीमती 8 लाख 60 हजार रूपये के एवं ताला तोड़ने में प्रयुक्त की गई लोहे की रॉड निशादेही पर जप्त करते हुये और भी चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ हेतु शकील खान का पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है, क्योंकि शकील खान एक शातिर नकबजन है, पूर्व में नकबजनी की कई वारदातों मे पकड़ा जा चुका है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियों केा पकड़ने एवं पूछताछ कर चोरी गये जेवर बरामद करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमती रीना पाण्डे शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, सहायक उप निरीक्षक बसोरी लाल, दयाशंकर, राधेश्याम राय, प्रधान आरक्षक खेमराज , प्रेमनारायण, आरक्षक शशि प्रकाश, जयंत नामदेव, थाना पनागर के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, पुलिस लाईन के सहायक उप निरीक्षक विजय शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र पाठक, आनंद तिवारी, अजय यादव की सराहनीय भूमिका रही।