Breaking News

300 से ज्यादा भेड़ियों की देखभाल करता है ये शख्स, परिवार की तरह रहता है साथ, जानवर भी समझते हैं अपने जैसा!

इंसान और जानवर का रिश्ता बेहद खास होता है. दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन जाते हैं और कई बार दोस्त से बढ़कर परिवार की तरह बन जाते हैं. पर आप ये दोस्ती आमतौर पर इंसान और पालतू जानवरों के बीच ही देखेंगे. घरेलु जानवर खुद को इंसान और उसके परिवेश के हिसाब से ढाल लेते हैं पर जंगली जानवर ऐसा नहीं कर पाते. इस कारण से इंसानों के लिए उनसे दूर रहना ही बेहतर होता है. पर एक चीनी शख्स (Chinese man takes care of 320 wolves) भेड़िए जैसे जंगली जानवर से इतना नजदीक है कि वो उनसे जरा भी नहीं डरता और उनके परिवार का सदस्य बनकर साथ रहता है. पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, कच्चा तेल 80 डॉलर के नीचे, देखें सबसे सस्ता कहां मिल रहा ईंधन ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 26 साल के वैंग नैन (Wang Nan) इनर मंगोलिया इलाके (Inner Mongolia region) में रहते हैं. बचपन से ही वैंग नैन को भेड़ियों (wolves care taker) के बीच एकता का भाव देखकर बहुत अच्छा लगता था और वो उनके साथ जुड़ना चाहता था. बड़े होकर जब उसे मौका मिला कि वो भेड़ियों की देखभाल करे और उनके साथ वक्त बिताए तो उसने तुरंत ही ऐसी नौकरी को अपना लिया. ये है दुनिया का सबसे छोटा टाउन, यहां 30 से भी कम लोग हैं रहते! 320 भेड़ियों को पालता है शख्स साल 2015 में वैंग नैन जिलिनॉट के एनिमल रेस्क्यू रिजर्व में काम करने लगे जहां उनकी जिम्मेदारी थी भेड़ियों की देखभाल करना. वहां वो बीमार और चोटिल भेड़ियों का ध्यान रखते हैं, उनकी ब्रीडिंग करते हैं और धीरे-धीरे उनका विश्वास जीतते हैं. वक्त के साथ भेड़ियों की संख्या बढ़ती गई और अब वो 320 भेड़ियों की देखरेख करते हैं. सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि वो उन्हें अपना दोस्त मानते हैं जबकि भेड़ियों को भी उनपर इतना विश्वास है कि वो आसानी से उनके पास आते हैं, खेलते हैं और परिवार की तरह ही चाहते हैं. भेड़िये कर चुके हैं हमला उन्होंने बताया कि अब भेड़िए उनके साथ खेलते भी हैं पर ये काम इतना भी आसान नहीं है जितना लगता है. वो कई बार घायल हो चुके हैं और भेड़ियों ने उनपर हमला भी किया है. सबसे खतरनाक हमला एक भेड़िये ने किया था जिसके बाद उन्हें 30 टांके लगवाने पड़े थे. पर वो इस हमले को कारगर मानते हैं क्योंकि उसके बाद से वो भेड़िया उनके नजदीक आने लगा और अब उनके साथ बहुत प्यार से रहता है. उनका कहना है कि कई भेड़िये जंगली होकर ही रिजर्व में आए और पालतू जैसे बनकर रहने लगे.

इंसान और जानवर का रिश्ता बेहद खास होता है. दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन जाते हैं और कई बार दोस्त से बढ़कर परिवार की तरह बन जाते हैं. पर आप ये दोस्ती आमतौर पर इंसान और पालतू जानवरों के बीच ही देखेंगे. घरेलु जानवर खुद को इंसान और उसके परिवेश के हिसाब से ढाल लेते हैं पर जंगली जानवर ऐसा नहीं कर पाते. इस कारण से इंसानों के लिए उनसे दूर रहना ही बेहतर होता है. पर एक चीनी शख्स (Chinese man takes care of 320 wolves) भेड़िए जैसे जंगली जानवर से इतना नजदीक है कि वो उनसे जरा भी नहीं डरता और उनके परिवार का सदस्य बनकर साथ रहता है.

See also  इस कैफे में प्लास्टिक का कचरा लाइये, चाय-कॉफी और नाश्ता पाइये

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, कच्चा तेल 80 डॉलर के नीचे, देखें सबसे सस्ता कहां मिल रहा ईंधन

ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 26 साल के वैंग नैन (Wang Nan) इनर मंगोलिया इलाके (Inner Mongolia region) में रहते हैं. बचपन से ही वैंग नैन को भेड़ियों (wolves care taker) के बीच एकता का भाव देखकर बहुत अच्छा लगता था और वो उनके साथ जुड़ना चाहता था. बड़े होकर जब उसे मौका मिला कि वो भेड़ियों की देखभाल करे और उनके साथ वक्त बिताए तो उसने तुरंत ही ऐसी नौकरी को अपना लिया.

ये है दुनिया का सबसे छोटा टाउन, यहां 30 से भी कम लोग हैं रहते!

See also  लड़के ने पार्टी में हेलिकॉप्‍टर से करवाई गर्लफ्रेंड की 'ग्रैंड एंट्री'! By manu Mishra 8जुलाई2022

320 भेड़ियों को पालता है शख्स
साल 2015 में वैंग नैन जिलिनॉट के एनिमल रेस्क्यू रिजर्व में काम करने लगे जहां उनकी जिम्मेदारी थी भेड़ियों की देखभाल करना. वहां वो बीमार और चोटिल भेड़ियों का ध्यान रखते हैं, उनकी ब्रीडिंग करते हैं और धीरे-धीरे उनका विश्वास जीतते हैं. वक्त के साथ भेड़ियों की संख्या बढ़ती गई और अब वो 320 भेड़ियों की देखरेख करते हैं. सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि वो उन्हें अपना दोस्त मानते हैं जबकि भेड़ियों को भी उनपर इतना विश्वास है कि वो आसानी से उनके पास आते हैं, खेलते हैं और परिवार की तरह ही चाहते हैं.

See also  ऐसी अंगूठी नहीं देखी होगी, 24 हजार हीरे जड़े हैं:गिनीज बुक में दर्ज, तो ब्लू डायमंड की सबसे महंगी 373 करोड़ में हुई नीलामी By manu Mishra 16 July 2022

भेड़िये कर चुके हैं हमला
उन्होंने बताया कि अब भेड़िए उनके साथ खेलते भी हैं पर ये काम इतना भी आसान नहीं है जितना लगता है. वो कई बार घायल हो चुके हैं और भेड़ियों ने उनपर हमला भी किया है. सबसे खतरनाक हमला एक भेड़िये ने किया था जिसके बाद उन्हें 30 टांके लगवाने पड़े थे. पर वो इस हमले को कारगर मानते हैं क्योंकि उसके बाद से वो भेड़िया उनके नजदीक आने लगा और अब उनके साथ बहुत प्यार से रहता है. उनका कहना है कि कई भेड़िये जंगली होकर ही रिजर्व में आए और पालतू जैसे बनकर रहने लगे.

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights