Breaking News

थानाप्रभारियोंनेराजपत्रितअधिकारियोंN के नेतृत्व में कांबिंग गस्त करते हुए वारंटियों सहित 288 बदमाश पकड़े By manu Mishra

 थानाप्रभारियोंनेराजपत्रितअधिकारियों के नेतृत्व में कांबिंग गस्त करते हुए वारंटियों सहित 288 बदमाश पकड़े

By manu may25.05.2022

 

आज दिनांक 25.05.2022 की रात्री में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ( भा.पु.से.)* द्वारा रात्रि में 01 से प्रात: 05 बजे तक जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारी शहर एंव देहात तथा राजपत्रित अधिकारियों को कोम्बिंग

 आज दिनांक 25.05.2022 की रात्री में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ( भा.पु.से.)* द्वारा रात्रि में 01 से प्रात: 05 बजे तक जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारी शहर एंव देहात तथा राजपत्रित अधिकारियों को कोम्बिंग गस्त करते हुये थानों में लम्बित वारण्टों की तामीली, लम्बित मामलों में फरार आरोपी तथा ऐसे जिला बदर के आरोपी जिन्हें जिले कि राजस्व सीमा से निष्कासित किया गया है तथा चाकूबाजों एंव सक्रिय बादमाशों की धर-पकड़ हेतु आदेशित किया गया, आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण/अपराध श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) श्री प्रदीप शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक/ एसडीओपी/ उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में  शहर एंव देहात के थानों में थाना प्रभारी एवं उप निरीक्षक के हमराह  पार्टिया रवाना हुई। पार्टियों के द्वारा पूर्व से चिन्हित वारंटियों, लंबित मामलों में फरार आरोपियों, सक्रिय बदमाशों, जिला बदर के आरोपियों के घरों पर आज  सुबह 05.00 बजे तक दबिश देते हुए  91 गैरम्यादी वारण्ट, 182 गिरफ्तारी वारण्ट, 136 जमानती वारण्ट तामील करते हुये,  गैरम्यादी एंव गिरफ्तारी वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया वहीँ 07 बदमाशों को चाकू के साथ एंव लम्बित मामलों 06 आरोंपियों एंव 02 आरोपियों को जिला बदर के आदेश का उल्लघंन करते हुये पकड़ा गया।

See also  पत्नि एवं साले की आये दिन की प्रताड़ना से तंग आकर की थी आत्महत्या, प्रताड़ित करने वाले पत्नि एवं साला गिरफ्तार By manu Mishra 10 july 2022

ज़रूर देखें ये वीडियो

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=kDovB2k84CM?rel=0]

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights