Breaking News

6 6 6 6 6 6 6, ऋतुराज गायकवाड़ ने मचाया गदर, एक ओवर में जड़े लगातार 7 छक्के, वनडे में ठोका तूफानी दोहरा शतक

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने गदर मचा दिया और 159 गेंद पर 220 रन की पारी खेली, अपनी पारी में गायकवाड़ ने 10 चौके और 16 छक्के लगाए. यानि वनडे में गायकवाड़ ने दोहरा शतक लगा दिया. यही नहीं उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में गायकवाड़ ने पारी के 49वें ओवर में 7 छक्के लगाए. दरअसल, महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर में गेंदबाज शिव सिंह के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाल मचाया और ओवर की पहली 4 गेंदों पर छक्का लगाया, फिर 5वीं गेंद नो बॉल थी, उस गेंद पऱ भी छक्का लगाकर कमाल कर किया. फिर अगले दो गेंद पर भी छक्का लगाकर विश्व क्रिकेट को गायकवाड़ ने हैरान कर दिया.
विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने गदर मचा दिया और 159 गेंद पर 220 रन की पारी खेली, अपनी पारी में गायकवाड़ ने 10 चौके और 16 छक्के लगाए. यानि वनडे में गायकवाड़ ने दोहरा शतक लगा दिया. यही नहीं उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में गायकवाड़ ने पारी के 49वें ओवर में 7 छक्के लगाए. दरअसल, महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर में गेंदबाज शिव सिंह के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाल मचाया और ओवर की पहली 4 गेंदों पर छक्का लगाया, फिर 5वीं गेंद नो बॉल थी, उस गेंद पऱ भी छक्का लगाकर कमाल कर किया. फिर अगले दो गेंद पर भी छक्का लगाकर विश्व क्रिकेट को गायकवाड़ ने हैरान कर दिया.

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने गदर मचा दिया

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने गदर मचा दिया और 159 गेंद पर 220 रन की पारी खेली, अपनी पारी में गायकवाड़ ने 10 चौके और 16 छक्के लगाए. यानि वनडे में गायकवाड़ ने दोहरा शतक लगा दिया. यही नहीं उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में गायकवाड़ ने पारी के 49वें ओवर में 7 छक्के लगाए. दरअसल, महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर में गेंदबाज शिव सिंह के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाल मचाया और ओवर की पहली 4 गेंदों पर छक्का लगाया, फिर 5वीं गेंद नो बॉल थी, उस गेंद पऱ भी छक्का लगाकर कमाल कर किया. फिर अगले दो गेंद पर भी छक्का लगाकर विश्व क्रिकेट को गायकवाड़ ने हैरान कर दिया.

See also  केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को कराया वॉर्म-अप,

इस मैच के 49वें ओवर में गायकवाड़ ने 43 रन बटोर कर बवाल मचा दिया. सोशल मीडिया पर हर तरफ गायकवाड़ की इस धमाकेदार पारी की बात की जा रही है. फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.

49वां ओवर कुछ ऐसा था (कुल 43 रन)
पहली गेंद – छक्का
दूसरी गेंद- छक्का
तीसरी गेंद – छक्का
चौथी गेंद -छक्का
पांचवीं गेंद नो बॉल- छक्का
पांचवी गेंद – छक्का
छठी गेंद – छक्का

Vijay Hazare Trophy 2022 में गायकवाड़ ने अपनी बल्लेबाजी से तूफान लाकर हर किसी को हैरान कर दिया है. इस सीजन उन्होंने 8 पारी में 5 शतक और एक दोहरा शतक लगाने का कमाल किया. खासकर क्वार्टर फाइनल में गायकवाड़ की पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया है.

See also  'फ्लावर नहीं फायर है,' दक्षिण अफ्रीका को हराकर बाहर करने वाली नीदरलैंड के लिए बोले फैन्स

ऋतुराज गायकवाड़ ने VijayHazareTrophy में रिकॉर्डो की झड़ी

– मेडेन लिस्ट ए दोहरा शतक
– लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (43 गेंदों पर 42 रन)
– लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज
– लिस्ट ए में दोहरा शतक लगाने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बने

वहीं, मैच में गायकवाड़ की 220 रन की नाबाद पारी के दम पर महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 330 रन बनाए हैं.

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights