
घर के ड्राइंग रूम से लेकर बेडरुम तक हर जगह आमतौर पर घड़ी लगी होती है. जो कि समय तो बताती ही है साथ में घर की खूबसूरती में भी चार चांद लगाती है. लेकिन अक्सर घड़ी बंद होने पर लोग ध्यान नहीं देते है और उसे ऐसे ही लगा रहने देते हैं. जो कि वास्तु के अनुसार बिल्कुल गलत है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगी बंद घड़ी अशुभता का प्रतीक है और आने वाले संकटों का संकेत देती है. ऐसे में या तो घड़ी को ठीक करा लें या उसे दीवार से हटा दें. आइए जानते हैं बंद घड़ी से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स.
शुभ-अशुभ: एक्वेरियम में मछली में मरना शुभ होता है या अशुभ, जान लीजिए क्या कहता है फेंगशुई घर में इसलिए नहीं लगाए बंद घड़ी अगर आपके घर में दीवार टंगी घड़ी बंद हो गई है या खराब हो गई है तो उसे तुरंत ठीक करा लेना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में बंद घड़ी रखना अशुभता का प्रतीक है
और इसकी वजह से घर में नकारात्मकता आती है. बंद घड़ी की वजह से घर के सदस्यों को जीवन में आर्थिक संकट समेत कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसकी वजह से धन—धान्य की कमी हो जाती है. इसलिए बेहतर ही बिना देर किए बंद घड़ी को ठीक करा लें या घर से बाहर कर दें. इसके अलावा यह भी मान्यता है कि बंद घड़ी की वजह से घर में बीमारी का वास रहता है और इलाज के खर्च में आपका बहुत धन खर्च हो जाता है





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



