ज़रूर जाने: गरुड़ पुराण में बताए इन कामों को करने से धन-संपत्ति से भर जाता है घर, मां लक्ष्मी का होता है वास
गरुड़ पुराण

Garuda Purana,Niti Grantha: गरुड़ पुराण पौराणिक ग्रंथों में है, जिसे हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण और 18 महापुराणों में एक माना जाता है. इसे वैष्णव संप्रदाय ग्रंथ भी कहा जाता है. गरुड़ पुराण में विशेष रूप से जीवन-मरण से जुड़ी घटनाओं का उल्लेख मिलता है. लेकिन इसके साथ ही इसमें नीति, नियम और कर्मों के बारे में भी बताया गया है.
गरुड़ पक्षी जोकि भगवान विष्णु के वाहक हैं. भगवान विष्णु धर्म, कर्म, पाप-पुण्य और नीति-नियम से जुड़े संबंधित ज्ञान को अपने वाहक पक्षीराज गरुड़ से साझा करते हैं, जिसे ही गरुड़ पुराण ग्रंथ से जाना गया. गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु द्वारा कुछ ऐसे कार्यों के बारे में भी बताया गया है, जिसे करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपके घर पर वास करेंगी और घर पर सुख-समृद्धि और धन-सपंत्ति की कभी कमी नहीं रहेगी.
गरुड़ पुराण के इन 5 कामों से धन-संपत्ति से भर जाएगा घर
गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जो व्यक्ति प्रतिदिन स्नान कर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करते हैं भगवान उसके जीवन के सभी दुखों का निवारण करते हैं. साथ ही इससे सभी कष्टों से भी मुक्ति मिलती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
गरुड़ पुराण में गौ पूजा के बारे में भी बताया गया है. हिंदू धर्म में गाय को माता समान स्थान प्राप्त है. कहा जाता है कि गाय में कई देवी देवताओं का वास होता है. गरुड़ पुराण के अनुसार यदि आप प्रतिदिन गाय की पूजा करते हैं और गाय की सेवा करते हैं तो इससे समस्याओं का अंत होता है और पापकर्म से मुक्ति भी मिलती है.
काला धागा: हाथ और पैर में काला धागा बांधना सिर्फ एक फैशन है या इसका है कोई महत्व, जान लें क्या है सच
गरुड़ पुराण में तुलसी पूजन के महत्व के बारे में बताते हुए कहा गया है कि जिस घर पर हरा-भरा तुलसी का पौधा होता है वहां मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास होता है. इसलिए घर पर तुलसी का पौधा जरूर लगाएं और प्रतिदिन पूजा करें.
गरुड़ पुराण में एकादशी व्रत को सर्वश्रेष्ठ व्रत कहा गया है. जो व्यक्ति पूर्ण श्रद्धा और आस्था के साथ एकादशी व्रत करता है उसे शुभफल की प्राप्ति होती है. ऐसे लोगों को मृत्यु पश्चात मोक्ष प्राप्त होता है.
हिंदू धर्म में धार्मिक ग्रंथ-पुराणों का विशेष महत्व है. गरुड़ पुराण के अनुसार हर व्यक्ति को धार्मिक ग्रंथों और पुराणों का पाठ अवश्य करना चाहिए. इससे घर पर सुख-शांति बनी रहती है. साथ ही पुस्तकों के माध्यम से भगवान का स्मरण भी होता है.





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



