महिला ने मारा धक्का, सिर के बल गिरने से मृत्यु, पडोसी महिला के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज, आरोपिया पुलिस गिरफ्त में

घर के बाहर झाडू लगाने की बात पर झगड़ रही बेटी एवं पड़ोसी को समझाने गये शेख मजीद को पडोसी महिला ने मारा धक्का, सिर के बल गिरने से शेख मजीद की मृत्यु, पडोसी महिला के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज, आरोपिया सन्नो बाई पुलिस गिरफ्त में
थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि आज दिनॉक 28-12-2022 को गाली नगर में मगन होटल के पीछे झगडा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा तत्काल घायल शेख मजीद उम्र 56 वर्ष निवासी गाजीनगर मगन होटल के पीछे गोहलपुर को विक्टोरिया ले जाया गया जहॉ डाक्टर ने परीक्षण उपरांत शेख मजीद को मृत घोषित कर दिया।
काला धागा: हाथ और पैर में काला धागा बांधना सिर्फ एक फैशन है या इसका है कोई महत्व, जान लें क्या है सच
श्रीमति गौसिया बेगम उम्र 40 वर्ष निवासी गाजीनगर गोहलपुर बताया कि आज शाम 6 बजे उसकी नंद मुस्कान का मोहल्ले की रहने वाली सन्नो बाई से घर के बाहर झाडू लगाने की बात को लेकर वाद विवाद हो रहा था, तभी उसके ससुर शेख मजीद घर मे ंजलाने के लिये लकडी लेकर आये और झगड़ रही उसकी ननद मुस्कान एवं सन्नो बाई को समझाने लगे तभी सन्नो बाई ने गालीगलौज करते हुये उसके ससुर को धक्का दे दिया, जिससे उसके ससुर शेख मजीद सिर के बल पीछे तरफ जमीन पर गिर गये और बेहोश हो गये, जिन्हें तत्काल विक्टोरिया ले जाया गया जहॉ डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये सन्नो बाई के विरूद्ध धारा 304, 294 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर सन्नांे बाई उम्र 25 वर्ष निवासी गाजीनगर मगन होटल के पीछे गोहलपुर को अभिरक्षा में लेते हुये विवेचना में लिया गया।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



