
ज्योतिष शास्त्र में मनुष्य के जीवन से जुड़े कई रहस्यों के बारे में जानकारी मिलती है. इसके अलावा व्यक्ति के जीवन में घट रही घटनाओं को लेकर भी ज्योतिष शास्त्र में विस्तार से उल्लेख मिलता है. यहां हम बात कर रहे हैं घर में दिखाई देने वाले जीवों से जुड़े शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में. आज के इस आर्टिकल में भोपाल निवासी बता रहे हैं छिपकली के गिरने से मनुष्य को क्या संकेत मिलते हैं. क्या होता है जब छिपकली मनुष्य के अलग-अलग अंगों पर गिरती है और उसके क्या परिणाम होते हैं.
स्त्री की बांई बांह पर छिपकली गिरे तो सौभाग्य में वृद्धि होती है और दाहिनी बांह पर गिरे तो सौभाग्य की हानि हो सकती है.
यदि किसी स्त्री के दाहिने गाल पर छिपकली गिरे तो उसे भोग-विलास की प्राप्ति हो सकती है. बाएं गाल पर गिरे तो स्वास्थ्य में विकार उत्पन्न हो सकते हैं.
स्त्री के बालों पर छिपकली गिरने पर घर में किसी को या स्वंम को मरण कष्ट होता है.
नासिका पर छिपकली गिरने से-सौभाग्य लाभ होता है.
गर्दन पर छिपकली गिरने से यश और धन लाभ प्राप्त होता है.
पीठ के दाहिने भाग पर छिपकली गिरने से सुख व संसाधनों में वृद्धि होती है और पीठ के बाईं भाग पर छिपकली गिरने से सुख में कमी आती है.
दाहिने भुजा पर छिपकली गिरने पर धन का लाभ होता है. बाईं हथेली पर गिरने से धन की हानि होती है और अपने प्रिय से मिलन होता है.
बाएं पैर पर छिपकली गिरने से ह्रदय वेदना या दुःख भरी सूचना प्राप्त होती है.
स्त्री के दांए घुटने पर अगर छिपकली गिरे तो उसका अपने प्रिय से मिलन होता है.
दाहिने पैर की ऐड़ी पर छिपकली गिरने से दुःखद घटना या शोक समाचार प्राप्त होता है.





Users Today : 3
Users This Month : 90
Total Users : 233048
Views Today : 3
Views This Month : 140
Total views : 54002



