Breaking News

क्या तस्वीर में आपको दिखी बिल्ली? कबूतरों के बीच छिपी शेर की मौसी को ढूंढना है मुश्किल

बिल्ली एक ऐसी जानवर होती है, जो लोगों को पालने में भले ही क्यूट लगे, लेकिन वो होती बड़ी तेज तर्रार और खूंखार है. असल में बिल्ली शेर की मौसी कहलाती है. इसी गुमान में वो हर किसी को पंजा मारने में आगे रहती है. और परिंदों से तो उसका जनमों का बैर होता है. कोई भी चिड़िया देखते ही बिल्ली उसे अपना शिकार बनाने के लिए उतावली हो जाती है. लेकिन इस बार एक एक बिल्ली मौसी कबूतरों के बीच में छुपकर बैठी है. लेकिन असल में नहीं बल्कि एक ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीर में. जिसे खोजना एक चैलेंज है.

See also  नक्सल प्रभावित गांव के 75 घरों में पहली बार पहुंची बिजली

भिंड में चपरासी बना BEO:दफ्तर में गुटखा थूकने पर 200 रुपए जुर्माने का आदेश निकाला

इस बार आपको परिंदों के बीच शेर की मौसी को खोजना है. तस्वीर में ढेर सारे कबूतरों की लाइनें नजर आएंगी. जिनके बीच बिल्ली मौसी कहीं छुपी हुई है. लेकिन वह कहां है, ये बता कर आप अपने दिमागी कौशल का परिचय देकर जीनियस कहलाने का मौका पा सकते हैं.

कबूतरों के बीच छिपकर बैठी है मनमौजी बिल्ली
बिल्लियाँ बेहद मनमौजी जानवर मानी जाती है ऐसे में उनसे जुड़ा पज़ल सुलझाना भी बेहद मजेदार होगा जिंस तस्वीर में बिल्ली छुपी है वहां उसे छोड़कर ढेर सारे कबूतर मौजूद हैं. उन्हीं के बीच बेहद शराफत से बैठी नजर आ सकती है बिल्ली मौसी. लेकिन वो कहां है ये किसी को नजर नहीं आ रहा. इसके लिए आपको अपनी तेज नज़रों के साथ दिमागी कौशल का भी परिचय देना होगा. क्योंकि सैकड़ों कबूतरों के बीच अकेली बिल्ली को खोजना आसान नहीं होगा.

मनु मिश्रा 2
See also  अजब, अनूठे, रहस्यमय एवं रोमांच से भरे गाँवों की कहानियां –
Author: मनु मिश्रा 2

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights