
IPL 2023 के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बुधवार को रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख थी। उम्मीद के मुताबिक भारत के सबसे ज्यादा 714 क्रिकेटर्स ने अपना नाम डाला है। 277 विदेशी खिलाड़ियों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 185 कैप्ड और 786 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। 20 खिलाड़ी एसोसिएट देश के शामिल हैं। जो क्रिकेटर इंटरनेशनल मैच खेल चुके होते हैं उन्हें कैप्ड कहा जाता है।
Must watch ????बदले के लिए नाबालिग का रेप और मर्डर:15 साल के लड़के का लड़की के पिता से झगड़ा हुआ था
कब शुरू होगा 2023 का IPL?
2023 के IPL में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL का 16वां एडिशन मार्च के तीसरे सप्ताह में शुरू होकर मई के आखिर तक चलने की उम्मीद है। 2022 का आईपीएल 26 मार्च से शुरू हो कर 29 मई तक चला था।
2022 में पहली बार 8 की जगह 10 टीमों के साथ IPL हुआ था। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स की 2 नई टीमों ने टूर्नामेंट में एंट्री की थी। टूर्नामेंट के फाइनल में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया था। 2008 के पहले सीजन को छोड़ दें तो गुजरात टाइटंस अपने डेब्यू टूर्नामेंट में ही खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी थी।





Users Today : 3
Users This Month : 90
Total Users : 233048
Views Today : 3
Views This Month : 140
Total views : 54002



