
भिंड पुलिस का खौंफ चोरों के मन में नहीं रहा। यही कारण है कि चोरों नेपुलिस वाहनों को निशाना बनाया। रक्षित निरीक्षक कार्यालय परिसर में खड़े छह वाहनों से 250 लीटर डीजल चोरी की वारदात हुई है। ये मामला सिटी कोतवाली थाना में दर्ज भी कराया गया। हालांकि इस मामले पुलिस के अफसरों ने चुप्पी साध ली है।
भिंड के सिटी कोतवाली थाना में बीते 30 नवंबर को रक्षित निरीक्षक कार्यालय (आरई) में एमटी शाखा में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राम बिहारी यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 29 तारीख की रात को पुलिस वाहनों को कार्यालय परिसर के मैदान में डीजल का गैज नाप कर खड़ा कराया गया था। दूसरे दिन 30 नवंबर को जब गाड़ियों को चेक किया गया। तब गाड़ियों के अंदर से ढाई सौ लीटर डीजल चोरी होना पाया गया। सहायक उपनिरीक्षक यादव ने इस बात की जानकारी फोन के माध्यम से आरई रजनी गुर्जर व सूबेदार अखिलेश शर्मा को दी। इसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अफसरों के आदेश पर अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 526/22 में मामला दर्ज कराया गया। कोतवाली थाना पुलिस ने 250 लीटर डीजल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए जाने का मामला दर्ज किया है जिसकी कीमत करीब 24 हजार बताई जा रही है।
इन वाहनों से हुआ डीजल चोरी
पुलिस लाइन के आर आई कार्यालय परिसर में एमटी शाखा के वाहन क्रमांक एमपी03 3308 एमपी 03 5088, एमपी 03 4684 एमपी 03 3189 एमपी 03 ए8846, एमपी 03 ए 5589 से डीजल चोरी की वारदात हुई है। डीजल चोरी की वारदात करने वाले आरोपियों ने पुरानी रक्षित निरीक्षक कार्यालय से होते हुए सब्जी मंडी होते हुए चोर डीजल ले गए। सुबह के समय फरियादी ने वाहनों से निकाले गए डीजल को फैला हुआ देखा और वरिष्ठ अफसरों को भी अवगत कराया। हालांकि पुलिस इस मामले में गुपचुप तरीके पड़ताल कर रही है। डीजल चोरी की वारदात में विभागीय लोगों पर भी शक जाहिर किया जा रहा है।
एसपी ऑफिस से 500 मीटर दूरी पर वारदात
डीजल चोरी की वारदात एसपी ऑफिस के सामने स्थित आर आई कार्यालय परिसर में हुई है। सबसे खास बात यह है कि पुलिस इस मामले में फरियादी भी बन चुकी है यह मामला घटित होने के बाद पुलिस ने चोरी चुपके एफ आई आर भी दर्ज की है। चोरों ने एसपी ऑफिस के सामने करीब 500 मीटर दूरी पर पुलिस वाहनों से डीजल चोरी की वारदात को अंजाम देकर एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



