Breaking News

मदरसे में 12 साल की बच्ची से ‘गंदी बात’, 52 साल के मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज

इंदौर।
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के एक मदरसे के 52 वर्षीय मौलवी के खिलाफ 12 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। चंदन नगर थाने के निरीक्षक अभय नेमा ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को मदरसे के मौलवी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि मौलवी के दो बेटों के खिलाफ भी पीड़िता के पिता और चाचा की कथित तौर पर पिटाई करने का मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

See also  मेट्रोपॉलिटन सिटी बनने के बाद सीहोर जिला भी विकास के नए दौर में प्रवेश करेगा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

‘सबक सिखाने के दौरान गलत तरीके से छुआ’
नेमा ने पीड़िता की शिकायत के हवाले से बताया कि लड़की ने सितंबर में मदरसे में दाखिला लिया था और सबक सिखाने के दौरान आरोपी मौलवी ने कथित तौर पर उसे एक कमरे में गलत तरीके से छुआ। नेमा के मुताबिक, इस सप्ताह की शुरुआत में पीड़िता जब अन्य छात्रों के साथ कक्षा के बाद मदरसे से निकल रही थी, तब भी आरोपी ने कथित तौर पर उसका दाहिना हाथ पकड़ लिया और उसे गलत तरीके से छुआ।

Must read 👉शिवराज बोले- नशे का अवैध कारोबार ध्वस्त कर दो MP में कहीं भी हुक्का लाउंज न चले ड्रग्स अवैध शराब बिकी तो SP जिम्मेदार

See also  MP विधानसभा के शीतलाकलीन सत्र का आज तीसरा दिन:अविश्वास प्रस्ताव पर साधौ बोलीं- हम हर मुद्दा रखेंगे, मंत्री दत्तीगांव का भी

पीड़िता के पिता पर लोहे की छड़ से हमला
नेमा ने कहा, ‘लड़की ने बाद में अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई। और जब उसके पिता अपने दो अन्य रिश्तेदारों के साथ मौलवी के घर पहुंचे तो उसके बेटों ने कथित तौर पर लड़की के पिता और उसके चाचा पर लोहे की छड़ से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।’

Must read 👉MP में रोजगार के नए अवसर सिंघम में पैसे लगाने वाले राजकिशोर मध्यप्रदेश में करेंगे 50 करोड़ का निवेश फिल्में-वेब सीरीज बनेंगी

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights