
खंडवा में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने शुक्रवार को एक टायर शोरुम पर छापामार सर्वे शुरु कर दिया। टैक्स चोरी के सिलसिले में फाइलों की जांच करके सर्वे किया जा रहा है। पंधाना रोड पर गुलमोहर कॉलोनी स्थित मस्तान टायर पर देर रात तक उज्जैन से आया दल डटा रहा। बताया जा रहा है कि, काफी शिकायतें मिलने पर जीएसटी ने एक्शन लिया है। टायर शोरुम के संचालक शकील बाठिया से भी पूछताछ की गई।
जबलपुर में कोचिंग से लौट रही छात्रा को छेड़ा, VIDEO:विरोध किया तो मनचले ने मारे चाकू
देर शाम को टायर गोडाउन पर जीएसटी सर्वे टीम ने छापा मारा। मस्तान टायर नाम की इस फर्म पर लाखों की जीएसटी की हेराफेरी की शिकायत विभाग को मिली थी। इन शिकायतों पर उज्जैन जीएसटी की टीम ने रेड मारी। शोरुम संचालक से ट्रेडिंग के बारे में पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि टायरों के बिल की जीएसटी की कुछ गड़बड़ी की शिकायतें मिली थी, जिसकी जांच करने के लिए उज्जैन जीएसटी की टीम आई हुई है और खंडवा से भी जो अधिकारियों की टीम है, सभी मिलकर के मामले की जांच में जुटे है। अगले दिन शनिवार तक पता चल पाएगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की गई और कितनी राशि सरेंडर कराई गई है।





Users Today : 0
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today :
Views This Month : 137
Total views : 53999



