Breaking News

दारू खोर मस्त प्रशासन सुस्त विजय नगर में दारु की दुकान के सामने खुलेआम दारू खोरी

 दारू खोर मस्त प्रशासन सुस्त विजय नगर में दारु की दुकान के सामने खुलेआम दारू खोरी 

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर


विजय नगर में दारु की दुकान के सामने आजकल दिन हो या रात हो खुलेआम दारू के बोतल लिए  दारू खोर ओं कीमेहफिले जमी रहती है पुलिस का डर है और ना आबकरी विभाग का ना किसी नेता का न मैं स्कूल लोगों की चिंता है बगल में 50 कदम की दूरी पर बच्चों का इसे एक स्कूल बच्चों का एक स्कूल 50 कदम की दूरी पर एक हॉस्पिटल वहां पर विद्वान है उसके बाद भी दारु की दुकान दारु की दुकान निर्भीक होकर बिना डर के कानून तोड़ते हुए ना पुलिस का डर है  न पुलिस प्रशासन का कोई बंदा वहां ध्यान देता है आम राहगीरों को वहां चलने में बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है उसमें माता बहने उस रास्ते से निकलना भी दूभर हो गया है आप लोगों की इस बारे में क्या राय है कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं जय हिंद वंदे मातरम
दारू खोर मस्त प्रशासन सुस्त विजय नगर में दारु की दुकान के सामने खुलेआम दारू खोरी

दारू खोर मस्त प्रशासन सुस्त विजय नगर में दारु की दुकान के सामने खुलेआम दारू खोरी

See also  About usपंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष ज्योतिष की सभी समस्याओं के लिए संपर्क करें सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights