
अगले साल होने वाले G-20 समिट की अध्यक्षता एक दिसंबर को आधिकारिक तौर पर भारत को मिल गई है। भारत में होने वाले इस समिट की तैयारियों को लेकर आज केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि करीब 40 पार्टियों के प्रमुखों को बुलाया गया है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे।
कलियुग का भयंकर रूप कैसा होगा? जानें किस प्रकार है पुराणों में इसका वर्णन
ममता-स्टालिन आएंगे, KCR नहीं
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगी। ममता ने कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में भाग लेंगी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में नहीं। सूत्रों की मानें तो तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।
शेयर बाजार से फायदा कमाने के लिए सही रणनीति जरूरी:चढ़ते बाजार में मुनाफा वसूली से बचें
LiFE पर भारत का फोकस
अपनी अध्यक्षता में भारत LiFE (लाइफस्टाइल फॉर एनवायर्नमेंट) मतलब पर्यावरण से जुड़ी जीवन शैली पर फोकस करेगा। साथ ही महिला सशक्तिकरण और अलग-अलग क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, कल्चर, टूरिज्म और कॉमर्स में टेक्नोलॉजी का डेवलपमेंट भारत की प्रायोरिटी है।
आखिरी ओवर्स में खराब फील्डिंग से हारी टीम इंडिया:हिट विकेट हुए इबादत
9 गेस्ट देश और 3 इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन होंगे शामिल
G20 में अध्यक्षता करने वाला देश कुछ गेस्ट देशों और IO (इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन) को इन्वाइट करता है। इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन (UN, IMF, वर्ल्ड बैंक, WHO, WTO, ILO, FSB और OECD) और रीजनल ऑर्गेनाइजेशन (AU, AUDA-NEPAD और ASEAN) के अध्यक्षों को भारत इन्वाइट करेगा।
इसके अलावा भारत 9 देशों को गेस्ट के रूप में बुलाएगा। इनमें बांग्लादेश, इजिप्ट, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और UAE शामिल हैं। साथ ही गेस्ट IO के रूप में ISA (इंटरनेशनल सोलर अलायंस), CDRI (कोएलिशन फॉर डिजास्टर रिजिलियंट इन्फ्रास्ट्रक्चर) और ADB (एशियाई डेवलपमेंट बैंक) को इन्वाइट करेंगे।
इंडोनेशिया और ब्राजील के साथ ट्रोइका
G20 में हर साल एक ट्रोइका बनता है जिसमें 3 देश होते हैं। वर्तमान, पिछली और आने वाली G-20 समिट की अध्यक्षता वाले देश इस ट्रोइका के हिस्सा होते हैं। इस साल भारत, इटली और इंडोनेशिया का ट्रोइका है। वहीं अगले साल भारत अपनी अध्यक्षता में इंडोनेशिया और ब्राजील के साथ यह ग्रुप बनाएगा। यह पहली बार होगा जब एक ट्रोइका में उभरती हुई इकोनॉमी के तीन डेवलपिंग देश होंगे।
20 देशों का समूह है G-20
G20 समूह फोरम में 20 देश हैं। इसमें दुनिया के डेवलप्ड और डेवलपिंग इकोनॉमी वाले देश हैं। 19 देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, साउथ कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपियन यूनियन (EU) शामिल हैं।
ग्लोबल GDP का 85% G20 के पास
G-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का मुख्य फोरम है, क्योंकि इसके सदस्य देशों के पास दुनिया की GDP का 85% हिस्सा है। इसमें दुनिया का 75% इंटरनेशनल ट्रेड भी शामिल है। इन देशों में दुनिया की दो तिहाई जनसंख्या रहती है।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



