Breaking News

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गरीब नौजवान ने गवाए अपने हाथ

 बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गरीब नौजवान ने गवाए अपने हाथ


बिजली विभाग के द्वारा सर्रई निवासी अजय पाल को जबरन चढ़ाया गया खम्बे पर*


बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गरीब नौजवान ने गवाए अपने हाथ

Shramveerbharatnews


मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि बरेला फ़ीडर स्थित सर्रई ग्राम के अजय पाल को क्रिस्टल कंपनी प्राइवेट ठेकेदार में कार्यरत था,जिसका काम सिर्फ हेल्पर में रूप में होता है।जैसा कि जगजाहिर है कि विद्युत विभाग इन कर्मचारियों से इसके विपरीत काम करा रहा है और इन हेल्परों को लाइनमेन का काम करना पड़ रहा है,जो सरासर नियम के विरुद्ध है एवं क्रिस्टल कंपनी का ठेका मार्च में खत्म हो चुका है पर विद्युत विभाग ने 1 माह और काम करने को बोला गया जिसके कंपनी ने हामी भर दी और कार्य जारी रखा। लेकिन इसका खामियाजा एक परिवार पर केहर बन कर टूटा और चुकी हेल्पर का काम लाइनमेन की हेल्प करने का है पर अप्रशिक्षित हेल्पर को लाइनमेन के कहने पर खम्बे में चढ़ना पड़ता है,अगर वह खम्बे में चढने से मना करता है तो उनको नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है ,पेट की आग और नौकरी जाने का ख़तरा इनको खम्बे पे चढ़ा देता है,ऐसा ही एक मामला 5 अप्रैल को घटित हुआ और अजय पाल को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया।जब वह खम्बे पे चढ़कर काम कर रहा था तब करंट के झटके से वह खम्बे से गिर गया,जिससे उसके हाँथ कट गए और पैर में गंभीर चोट आई।क्रूरता की हद टैब हो गयी जब विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने अजय पाल को सरकारी हस्पताल में छोड़कर भाग खड़े हो गए।और आज 20 दिन हो होजाने के बाद भी किसी ने सुध नही ली।

See also  Air Force के सुपर सोनिक विमान के उड़ान भरते ही दहल उठा ग्वालियर, दीवारों में पड़ी दरारें


आज जब इस घटना की जानकारी बरगी विधायक को दी गयी तो  वह पीड़ित परिवार से साथ बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिले एवं मामले से अवगत कराया साथ ही मांग की जब तक पीड़ित परिवार को आजीविका के लिए उचित मुआवजा नही दिया जाता कांग्रेस पार्टी पिफिट परिवार से साथ खड़ी है और इसके लिए उर्ग आंदोलन भी करने पड़े तो कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार को उसका हक दिल कर रहेगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights