थाना पनागर में 8 और सूदखोर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज, 4 सूदखोर गिरफ्तार
श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्दार्थ बहुगुणा (भा.पु.से)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को भू-माफिया, सूदखोर एवं चिटपंड कंपनी के विरुद्ध राजस्व एवं नगर निगम अधिकारियों से चर्चा कर बेहतर समन्वय स्थापित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण/अपराध) श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कार्यवाही करायी जा रही है।
थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी ने बताया कि मनोज कुमार रहेजा उम्र 44 वर्ष निवासी विनोवा भावे वार्ड पनागर ने लिखित शिकायत की कि वह मनोज किराना दुकान नाम से छोटी सी दुकान चलाता है। वर्ष 2013 में उसने कुछ रूपये उधार पर लिये थे, व्यापार में घाटा हाने से और रूपये ब्याज पर उठाने पडे । उसने अपनी स्थित सुधारने के लिये कर्जा लिया लेकिन स्थिति सुधरने के बजाये और अधिक बिगड गयी। वर्ष 2016 में उसके पैर मे घाव हो गया था जिसकी इलाज उसने पहले जबलपुर फिर लगभग 6 माह तक नागपुर में कराया था। इलाज करवाने के दौरान उसके व्यापार की स्थिति और खराब हो गयीं तथा दवाईयों में काफी पैसा लग गया, जिसकी पूर्ति के लिये और ब्याज पर रूपये लिये। लगातार ब्याज भरते भरते उसकी आथर््िाक स्थिति बिगड़ती गयी। लाकडाउन होने पर व्यापार मे लगातार घाटा होने पर परिवार वालो को कर्जे की बात बतायी। अपनी पत्नि के जेवर बेचकर उसने पुनः व्यापार शुरू किया, लेकिन ब्याज भरते-भरते उसका माल ज्यादा दिन न चल सका। 2 साल से वह जेैसे तैसे व्यपार चला रहा था कि 3 माह पूर्व फिर उसकी तबियत बिगड गयी, बीपी के कारण उसे लकवा लग गया लगभग 15 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा, उसकी शारीरिक, मानसिक आर्थिक स्थित पूर्ण रूप से क्षीण हो गयी है, उसे सूदखोर लोग परेशान कर रहे है। उसने सभी सूदखोरों को मूलधन जितना ब्याज दे दिया है, कुछ सूदखोर उसे उसका मकान अपनेे नाम पर करने के लिये दबाव बना रहे हैं।
उसने सूदखोर 1-अमित निगम निवासी पनागर को कर्ज 25 लाख रूपये के एवज में ब्याज 21 लाख रूपये, 2-अरूण तिवारी निवासी पनागर को 7 लाख रूपये कर्ज के एवज में 6 लाख रूपये ब्याज, 3-रोहित कुशवाहा(पटेल) निवासी पनागर के 15 लाख रूपये कर्ज के एवज में 8 लाख रूपये ब्याज, 4-दीपू कुशवाहा निवासी पनागर के 1 लाख 50 हजार रूपये के एवज में 2 लाख 50 हजार रूपये, 5-गुड्डू राय निवासी पनागर के 30 हजार रूपये के कर्ज के एवज में 1 लाख रूपये ब्याज, 6-दाहिया निवासी पनागर के 50 हजार रूपये के कर्ज के एवज में 40 हजार रूपये ब्याज, 7- सुबोध जेन निवासी पनागर के 10 लाख रूपये के कर्ज के एवज में 60 हजार रूपये ब्याज, 8-पप्पू राय निवासी पनागर के 30 हजार रूपये के कर्ज के एवज मे 60 हजार रूपये ब्याज दे चुका है।
शिकायत पर उपरोक्त 8 सूदखोरों के विरूद्ध आज दिनॉक 2-12-21 को धारा 384, 34 भादवि 4 म.प्र. ऋणियो का संरक्षण अधिनियम का अपराध ंपजीबद्ध कर आरोपी अमित निगम, अरूण तिवारी, रोहित कुशवाहा, गुड्डू राय सभी निवासी पनागर को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे ंलेते हुये फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।