ऑटो में छूटे सवारी के बैग को तलाशने में जबलपुर पुलिस का “ My Traffic My Safety App ” बना मददगार
श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी न्यूज
जबलपुर यातायात पुलिस का *‘‘माय ट्राफिक माय सेफ्टी एप ’’* एक बार फिर आज आम जनता के लिए उपयोगी साबित हुआ हैै। श्री निलेश चक्रवती जो अपने आवश्यक कार्य हेतु कटनी से जबलपुर आये थे। स्टेशन के बाहर स्थित ऑटो स्टेंड से आधारताल के लिए उन्होंने ऑटो लिया और आधारताल पहुचने के बाद उन्होंने ऑटो का भुगतान कर जल्दी में उतर कर चले गए तथा अपना बेैग जो ऑटो में पीछे वाली जगह में रखा था वही छूट गया था, जैसे ही उन्हें याद आया की बेैग ऑटो में रह गया है निलेश तत्काल मेन रोड पर लौटे मगर तब तक ऑटो जा चूका था।
यात्रा के दौरान ऑटो के अंदर लगे पुलिस स्टीकर पर 1297 कोड लिखा था उन्हें याद रह गया था इसके बाद निलेश ने दूसरा ऑटो लिया और वापस रेलवे स्टेशन आये जहा उन्होंने यातायात बूथ पर सम्पर्क किया चूंकि निलेश को केवल पुलिस कोड ही याद था इसलिए उन्हें बूथ कर्मचारी ने तत्काल यातायात थाना मालवीय चौक जाने की सलाह दी ।
निलेश ने यातायात थाना मालवीय चौक जाकर पूरी घटना को बताया और कोड बताते ही यातायात पुलिस के समार्ट कार्ड कार्यालय के कर्मचारी मनुश्री तिवारी ने पुलिस कोड से ऑटो का नंबर निकाला और ‘‘माय ट्राफिक माय सेफ्टी एप ’’ पर ऑटो चालक का फोटो निलेश को दिखाया तो निलेश ने ऑटो चालक को पहचान लिया, उसके बाद ऑटो चालक को थाने कॉल करके बुलाया गया और निलेश को उनका बेग सुरक्षित वापस दिलवाया गया।
इस घटना ने इस ‘‘माय ट्राफिक माय सेफ्टी एप’’ की उपयोगिता फिर एक बार साबित की है यातायात पुलिस आप सभी से अपील करती है हमेशा लोक परिवहन का उपयोग करते समय इस ‘माय ट्राफिक माय सेफ्टी एप’’ और स्टीकर का नंबर ध्यान रखे।
*उल्लेखनीय है कि ‘‘माय ट्राफिक माय सेफ्टी एप’’ का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा 12-8-2020 को पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अगम जैन (भा.पु.से) की उपस्थिति में किया गया था।*