Breaking News

आंख की पुतलियों को रंगवाना पड़ गया भारी, अब महिला पर मंडरा रहा है रोशनी खोने का खौफ

आज के वक्त में टैटू गुदवाना फैशन हो गया है. लोग शरीर के अलग-अलग अंगों पर टैटू बनवा लेते हैं. कई लोग तो पूरे शरीर को नोटिस बोर्ड समझकर सिर से लेकर पैर तक टैटू बनवा लेते हैं. बहुतों का मकसद वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का होता है पर कई ऐसे होते हैं जो किसी फेमस सेलिब्रेटी की नकल कर के टैटू बनवा लेते हैं. ऐसा ही आयरलैंड की एक महिला (Ireland woman eyeballs tattoo) ने भी किया जिसने शरीर के अलावा अपनी आंखों पर टैटू बनवा लिया जिसके बाद उसकी आंखों की रोशनी जाने लगी.

????एमपी न्यूज़ घर में घुसकर युवती से रेप:अश्लील फोटो वीडियो भी बनाए, विरोध किया तो हत्या करने की दी धमकी

ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 32 साल की अनाया पीटरसन (Anaya Peterson) एक लॉ की विद्यार्थी हैं और 5 बच्चों की मां हैं. वो एंबर ल्यूक (Amber Luke) नाम की एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की बड़ी फैन हैं जो अपने बदन पर बनवाए टैटू के लिए बहुत फेमस हैं. एंबर ल्यूक ने अपनी आंखों के सफेद हिस्से को टैटू से रंगवा लिया था और उन्हीं की नकल करते हुए अनाया ने भी आंखों पर टैटू (Woman lost eye sight due to eyeball tattoo) बनवाने का प्लान बना लिया. हालांकि, उनकी 7 साल की बेटी ने उनसे इस आइडिया के बाद पूछा था कि अगर वो अंधी हो गईं तो क्या होगा. उन्होंने बच्ची की बात नहीं सुनी और 2020 में आंखों पर टैटू बनवा लिया.

,????⭐सच साबित हुई दादा की भविष्यवाणी, 18 साल के पोते ने लॉटरी में जीते 8 करोड़ रुपये

आंख की पुतलियों पर बनवा लिया टैटू
उन्होंने अपनी दाईं आंख पर जुलाई 2020 में टैटू बनवाया था. उसके बाद उनकी आंखों में कई दिनों तक जलन रही थी और आंखें सूख रही थीं, साथ ही सिर में भयंकर दर्द होता था. इन सब चीजों के बावजूद उन्होंने अपनी बाईं आंख में भी अगले 5 महीनों में टैटू बनवा लिया. उनका ये प्रोसीजर अच्छे से हो गया और कुछ महीनों तक किसी तरह की समस्या नहीं हुई पर पिछले साल अगस्त के महीने में महिला वो एक दिन अचानक सोकर उठीं और उनकी आंखें ऐसी सूजी नजर आईं जैसे आंखों पर किसी ने कई बार मुक्का मारा हो.

जाने लगी आंखों की रोशनी
उसके आंखों की सूजन बढ़ती जा रही थी तो वो अस्पताल पहुंच गई और वहां जलन के लिए उन्हें एंटीबायोटिक्स भी ड्रॉप के जरिए 3 दिनों तक दी गईं. इसके बाद आंख के एक पुतली की बायोप्सी भी हुई. इसके बाद उन्हें आंखों की सर्जरी करवानी पड़ी जिससे उनकी रोशनी ठीक हो सके. उन्हें कुछ आराम मिला तो अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया पर वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाईं. जलन तो ठीक हो गई पर पेंट से उनकी आंखों की रोशनी जाने लगी. अब उन्हें ग्लाउकोमा होने का खतरा है और जल्द ही उनकी आंखें जा सकती हैं. आंखों की रोशनी जाने से अब उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्होंने क्यों ही पुतलियों को रंगा.

आज के वक्त में टैटू गुदवाना फैशन हो गया है. लोग शरीर के अलग-अलग अंगों पर टैटू बनवा लेते हैं. कई लोग तो पूरे शरीर को नोटिस बोर्ड समझकर सिर से लेकर पैर तक टैटू बनवा लेते हैं. बहुतों का मकसद वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का होता है पर कई ऐसे होते हैं जो किसी फेमस सेलिब्रेटी की नकल कर के टैटू बनवा लेते हैं. ऐसा ही आयरलैंड की एक महिला (Ireland woman eyeballs tattoo) ने भी किया जिसने शरीर के अलावा अपनी आंखों पर टैटू बनवा लिया जिसके बाद उसकी आंखों की रोशनी जाने लगी.

ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 32 साल की अनाया पीटरसन (Anaya Peterson) एक लॉ की विद्यार्थी हैं और 5 बच्चों की मां हैं. वो एंबर ल्यूक (Amber Luke) नाम की एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की बड़ी फैन हैं जो अपने बदन पर बनवाए टैटू के लिए बहुत फेमस हैं. एंबर ल्यूक ने अपनी आंखों के सफेद हिस्से को टैटू से रंगवा लिया था और उन्हीं की नकल करते हुए अनाया ने भी आंखों पर टैटू (Woman lost eye sight due to eyeball tattoo) बनवाने का प्लान बना लिया. हालांकि, उनकी 7 साल की बेटी ने उनसे इस आइडिया के बाद पूछा था कि अगर वो अंधी हो गईं तो क्या होगा. उन्होंने बच्ची की बात नहीं सुनी और 2020 में आंखों पर टैटू बनवा लिया.

See also  ये है दुनिया का सबसे छोटा टाउन, यहां 30 से भी कम लोग हैं रहते!

,????⭐सच साबित हुई दादा की भविष्यवाणी, 18 साल के पोते ने लॉटरी में जीते 8 करोड़ रुपये

आंख की पुतलियों पर बनवा लिया टैटू
उन्होंने अपनी दाईं आंख पर जुलाई 2020 में टैटू बनवाया था. उसके बाद उनकी आंखों में कई दिनों तक जलन रही थी और आंखें सूख रही थीं, साथ ही सिर में भयंकर दर्द होता था. इन सब चीजों के बावजूद उन्होंने अपनी बाईं आंख में भी अगले 5 महीनों में टैटू बनवा लिया. उनका ये प्रोसीजर अच्छे से हो गया और कुछ महीनों तक किसी तरह की समस्या नहीं हुई पर पिछले साल अगस्त के महीने में महिला वो एक दिन अचानक सोकर उठीं और उनकी आंखें ऐसी सूजी नजर आईं जैसे आंखों पर किसी ने कई बार मुक्का मारा हो.

See also  ज़रूर पड़े ये क्यों हो रहा है... लंदन में बिना पैंट पहने ही सड़क पर क्यों घूम रहे लड़के-लड़कियां! ये है इसकी वजह

जाने लगी आंखों की रोशनी
उसके आंखों की सूजन बढ़ती जा रही थी तो वो अस्पताल पहुंच गई और वहां जलन के लिए उन्हें एंटीबायोटिक्स भी ड्रॉप के जरिए 3 दिनों तक दी गईं. इसके बाद आंख के एक पुतली की बायोप्सी भी हुई. इसके बाद उन्हें आंखों की सर्जरी करवानी पड़ी जिससे उनकी रोशनी ठीक हो सके. उन्हें कुछ आराम मिला तो अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया पर वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाईं. जलन तो ठीक हो गई पर पेंट से उनकी आंखों की रोशनी जाने लगी. अब उन्हें ग्लाउकोमा होने का खतरा है और जल्द ही उनकी आंखें जा सकती हैं. आंखों की रोशनी जाने से अब उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्होंने क्यों ही पुतलियों को रंगा.

मनु मिश्रा 2
See also  Breaking news नाबालिग बुआ ने भतीजी की तलवार से गर्दन काटी:तंत्र-मंत्र के चक्कर में 7 साल की बच्ची की सोते समय हत्या, पिता-ताऊ पर भी हमला By manu Mishra 1अगस्त 2022
Author: मनु मिश्रा 2

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights