क्राइम ब्रांच एवं बरेला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी न्यूज जबलपुर
मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 15 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए का एवं 2 मोटर सायकिल जप्त*
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पंु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खंाण्डेल, तथा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में थाना बरेला एंव क्राईम ब्रांच की टीम को किलो ग्राम गांजा के साथ आरोपियों को रंगे हाथ पकडने में महत्पूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
थाना प्रभारी बरेला उप निरीक्षक मुनेश कोल ने बताया कि दिनॉक 26-10-2021 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चौकी गौर अन्तर्गत ग्राम बारहा समाधी रोड बघराज बाबा के पास तीन व्यक्ति एक सफेद रंग की बोरी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर खड़े हैं किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं साथ में 2 मोटर सायकिल बिना नम्बर की लिये खड़े हैं एक व्यक्ति दुबला पतला हल्की दाढ़ी चौखड़ी फुल शर्ट कत्थाई रंग की, जींस पेंट नीलें रंग का एवं दूसरा व्यक्ति दुबला पतला हाफ टी शर्ट आसमानी कलर का, जींस पेंट नीले रंग का तथा तीसरा व्यक्ति मटमैले रंग की फुल शर्ट नीला जंींस पहने हैं यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बारहा समाधी रोड बघराज बाबा के पास दबिश दी गयी जहां तीन व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिये के दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम सूर्यप्रताप लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम रोहनी थाना नोहटा जिला दमोह, एवं छोटू रैकवार उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रेाहनी थाना नोहटा जिला दमोह तथा ठिन्नू गोंड़ उम्र 28 वर्ष निवासी तारादेही जिला दमोह बताये, जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर एक सफेद रंग की बोरी के अंदर अवैघ मादक पदार्थ गांजा रखे मिले, तौल करने पर 15 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग एक लाख 50 हजार रुपए का होना पाया गया, कब्जे से गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर की लाल रंग की हीरो एचएफ डीलक्स एवं हीरो ग्लेमर काले रंग की मोटर सायकिल सहित जप्त करते हुये आरोपियेां के विरूद्ध थाना बरेला मेे धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – तीनों अरोपियों को रंगे हाथ गांजे के साथ पकड़ने में चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक नितिन पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक हरिलाल धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक उदय सिंह उईके, प्रधान आरक्षक सोमनाथ अहिरवार, आरक्षक मुकेश डेहरिया, कमलेश एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर , प्रधान आरक्षक हर्षवर्धन, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटैल, की सराहनीय भूमिका रही।





Users Today : 3
Users This Month : 98
Total Users : 233056
Views Today : 4
Views This Month : 155
Total views : 54017



